हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Pratibha Singh Visit Mandi: PM मोदी पर प्रतिभा सिंह का तंज, कहा- आपदा में अपने क्षतिग्रस्त घर को ही भूल गए प्रधानमंत्री - BJP 4 Himachal

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते मंडी जिले में भारी तबाही मची है. मंडी लोकसभा सीट से सांसद प्रतिभा सिंह मंडी के दौरे पर मौजूद हैं. इस दौरान प्रतिभा सिंह ने भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा और पीएम मोदी के हिमाचल को दूसरा घर कहने पर तंज कसा. (Pratibha Singh Visit Mandi) (Pratibha Singh on PM Narendra Modi)

Pratibha Singh Visit Mandi
नाचन में प्रतिभा सिंह ने आपदा प्रभावित इलाकों का किया दौरा

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 28, 2023, 8:14 AM IST

सांसद प्रतिभा सिंह का पीएम मोदी पर तंज

मंडी: हिमाचल दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़े-बड़े भाषण देकर व्यंजनों की तारीफ के साथ यह कहते हुए नहीं थकते थे कि हिमाचल प्रदेश उनका दूसरा घर है. आज यही घर भारी आपदा के कारण पूरी तरह क्षतिग्रस्त है, तो प्रधानमंत्री एक शब्द भी नहीं बोल रहे हैं. यह जुबानी हमला हिमाचल कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने नाचन में किया.

'आपदा में दूसरे घर को भूले पीएम': इसमें पहले मंडी लोकसभा सीट से सांसद प्रतिभा सिंह ने नाचन में आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को आशा थी कि त्रासदी के इस दौर में प्रधानमंत्री अपने दूसरे घर की ओर जरूर ध्यान देंगे, लेकिन प्रधानमंत्री ने हिमाचल को लेकर एक शब्द भी नहीं बोला. जिसका उन्हें भी बहुत दुख है.

NH पर पहाड़ों की गलत कटिंग का आरोप:इस मौके पर प्रतिभा सिंह ने प्रदेश में फोरलेन व नेशनल हाईवे निर्माण के दौरान पहाड़ों की गलत कटिंग के भी आरोप लगाए हैं. प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश में इन सड़कों के निर्माण में पहाड़ों की गलत तरीके से कटिंग की जा रही है, जिस कारण भारी बारिश से यह पहाड़ भरभराकर कर गिर रहे हैं. इन पहाड़ों कि गलत कटिंग का खामियाजा इनके आसपास रह रहे लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

मंडी दौरे पर प्रतिभा सिंह

मंडी दौरे पर प्रतिभा सिंह:बता दें कि सांसद प्रतिभा सिंह ने रविवार को मंडी जिला के नाचन विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर आपदा प्रभावितों से मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने प्रभावित परिवारों को सरकार की ओर से हर संभव सहायता का भी आश्वासन दिया. आज सोमवार को सांसद प्रतिभा सिंह जिला मंडी के कमांद, कटौला, बागी, टिहरी, राहला, रोपा, झीड़ी, नगवाईं, टकोली, पनारसा, औट, थलौट व लारजी पावर हाऊस का दौरा करेंगी.

ये भी पढ़ें:Mandi Disaster: विकास के नाम पर 'विनाश' का मॉडल बन रही देवभूमि हिमाचल प्रदेश, मंडी के कई मकानों में पड़ी दरारें

ABOUT THE AUTHOR

...view details