मंडी:केंद्र की मोदी सरकार न तो विकास कार्यों में हिमाचल का सहयोग कर रही है और ना ही आपदा के समय प्रधानमंत्री ने प्रदेश की कोई मदद की. प्रदेश सरकार अब अपने स्तर पर ही आपदा प्रभावितों के पुनर्वास में जुटी है. यह बातें सांसद व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने मंडी जिला के दौरे के दूसरे दिन द्रंग के बथेरी के जनसभा को संबोधित करते हुए कही. इससे पूर्व बथेरी पहुंचकर प्रतिभा सिंह ने जन समस्याएं सुनी. इस दौरान अपने संबोधन में प्रतिभा सिंह ने कहा कांग्रेस पार्टी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हिमाचल में आई त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की गुहार लगाती रही. न तो केंद्र से इस त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया और न ही प्रदेश को कोई आर्थिक राहत पैकेज दिया. प्रदेश सरकार ने अब अपने दम पर ही आपदा प्रभावितों के पुर्नवास का बीड़ा उठाया है और 4500 करोड़ रुपये का राहत पैकेज घाषित कर पुर्नवास का कार्य शुरू किया है.
वहीं, प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा विकास करवाया है और विकास के नाम पर ही जनता के बीच जाकर वोट मांगे है. यदि द्रंग की जनता ने यहां से कौल सिंह ठाकुर को जीताया होता तो आज द्रंग की स्थिति कुछ और होती. पिछले दौरे के दौरान द्रंग क्षेत्र की कुछ पंचायतें छूट गई थी. आज वे कौल सिंह के आग्रह पर ही इन सब पंचायतों में जाकर जन समस्याएं सुन रही है. उन्होंने इस मौके पर लोगों को उनकी समस्याओं का जल्द समाधान करने का भी आश्वासन दिया. वहीं, उन्होंने कहा कि कमांद पुल के रूके हुए कार्य को जल्द शुरू कराया जाएगा. इस अवसर पर उनके साथ पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे.