हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रकाश जावेड़कर ने राज्यों के शिक्षा मंत्रियों के साथ की वीडियो कांफ्रेंस, सुरेश भारद्वाज ने इस बारे में करवाया अवगत

इस दौरान पढ़ने के साथ सीखने के प्रति फल पर तथा राष्ट्रीय अवलोकन सर्वेक्षण एनएएस पर चर्चा की गई. शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर दिए गए हैं.

वीडियो कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रकाश जावड़ेकर

By

Published : Feb 23, 2019, 7:05 AM IST

Updated : Feb 23, 2019, 2:10 PM IST

मंडीः उपायुक्त कार्यालय मंडी से वीडियो कांफ्रेंस में भाग लेते हुए शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए की गई तैयारियों से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया. शुक्रवार को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने देश के सभी राज्यों के शिक्षा मंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस की. इस दौरान पढ़ने के साथ सीखने के प्रति फल पर तथा राष्ट्रीय अवलोकन सर्वेक्षण एनएएस पर चर्चा की गई. शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर दिए गए हैं. परीक्षा केंद्रों में निरीक्षण हेतु तीन स्तरीय उड़न दस्ते तैनात किए जा रहे हैं.

वीडियो कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रकाश जावड़ेकर

उन्होंने राष्ट्रीय अवलोकन सर्वेक्षण एनएएस में चर्चा करते हुए बताया कि वर्ष 2019 में करवाए जाने वाले सर्वे में बेहतर परिणाम आने की संभावना है. अगले शैक्षणिक सत्र से प्रदेश में पांचवी व आठवीं की परीक्षाएं बोर्ड द्वारा आयोजित करने का भी निर्णय लिया जा रहा है.

समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत सभी राजकीय स्कूलों में खेलों को बढ़ावा देने के 5 से 25 हजार रूपये तक की राशि तथा सरकारी विद्यालयों में पुस्तकालय की स्थिति को सुधारने के लिए भी समग्र शिक्षा अभियान के तहत इतनी ही राशि मुहैया करवाई जा रही है. शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश के सभी राजकीय स्कूलों में सत्र के आरंभ होते ही एनसीआरटी पाठ्यक्रम की पुस्तकें पहुंचा दी जायेगी और निजी स्कूलों को भी इस बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Feb 23, 2019, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details