मंडीःवर्तमान जयराम सरकार पर चुनावी रोस्टर सहित चुनावी प्रक्रिया में धांधली के आरोप लगाने के बाद अब जिला कांग्रेस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर कांग्रेस के जीते हुए पदाधिकारियों को डराने धमकाने की बात कही है. सोमवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष व पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, इस प्रेस वार्ता में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने कहा कि बल्ह बीडीसी के चेयरमैन सीट ओबीसी के लिए आरक्षित होने के कारण कांन्ग्रेस समर्थित जीत कर आई है, उसे भाजपा नेता अब अपनी पार्टी में शामिल करने के लिए दबाव बना रहे हैं.
भाजपा में शामिल न होने से रातों-रात किया ट्रांसफर
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि जीती हुई ओबीसी प्रतिनिधि मंजू नाइक ने भाजपा में जाने से इंकार कर दिया तो उनके पति की ट्रांसफर सुंदर नगर से रातों-रात रामपुर कर दी जाती है, साथ ही उनके परिवार के सदस्य जो सरकारी नौकरी में हैं, उन्हें भी भाजपा कार्यकर्ता की ओर से धमकाया जा रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि अपने कार्यकर्ताओं को समझाएं कि इस तरह की ओछी राजनीति ना करें. नगर परिषद नेरचौक में जब अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव की बात सामने आई तो भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने नर्मदा अभिलाषी को धमकी दी कि भाजपा का समर्थन नहीं किया तो उनके कॉलेजों को बंद करवा दिया जाएगा.