हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रकाश चंद वालिया बने BJP किसान मोर्चा के अध्यक्ष, बोले- ज्यादा लोगों को साथ जोड़कर चलेगी पार्टी

धर्मपुर विस क्षेत्र में बीजेपी ने अपने पदाधिकारियों की घोषणा कर दी है, जिसमें धर्मपुर मंडल किसान मोर्चा के अध्यक्ष प्रकाश चंद वालिया को बनाया गया है. प्रकाश चंद वालिया ने बताया कि धर्मपुर विस क्षेत्र में हर तरफ विकास की गंगा बह रही और धर्मपुर के हर कोने में विकास हो रहा है.

Prakash Chand Waliya
प्रकाश चंद वालिया

By

Published : Jun 12, 2020, 8:51 PM IST

Updated : Jun 13, 2020, 12:29 AM IST

धर्मपुर/मंडी: बीजेपी ने अपने पदाधिकारियों की घोषणा कर दी है और धर्मपुर विस क्षेत्र में भी बीजेपी ने अपने पदाधिकारियों की घोषणा कर दी है, जिसमें धर्मपुर मंडल किसान मोर्चा के अध्यक्ष प्रकाश चंद वालिया को बनाया गया है. प्रकाश चंद वालिया ने बताया कि इससे पहले भी वह कई अहम पदों पर जिम्मेदारी निभा चुके है और पार्टी व संगठन ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है, इसे भी वह बखुबी निभाएंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी के साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का काम किया जाएगा और किसानों की हर समस्या को सरकार तक पहुंचाया जाएगा. साथ ही उनका समाधान भी करवाया जायेगा.

प्रकाश चंद वालिया ने कहा कि धर्मपुर विस क्षेत्र में हर तरफ विकास की गंगा बह रही और धर्मपुर के हर कोने में विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि धर्मपुर में जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पार्टी व सरकार मिलकर अच्छा काम कर रहे हैं और विकास हो रहा है. उन्होंने इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह, बीजेपी प्रदेश सहमीडिया प्रभारी रजत ठाकुर का इस नियुक्ति के लिए धन्यवाद किया है.

किसान मोर्चा के अध्यक्ष प्रकाश चंद वालिया ने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी, उन्हें आगे चलकर देगी उसे वह पूरा करेंगे और पार्टी के साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि लोगों का रूझान पार्टी के साथ जुड़ने का है और पार्टी ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़कर चलेगी.

ये भी पढ़ें:स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर कांग्रेस हमलावर, सीएम जयराम से मांगा इस्तीफा

Last Updated : Jun 13, 2020, 12:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details