हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर निकाली गई प्रभात फेरी, संगत में लोगों ने लिया बढ़-चढ़ कर भाग

मंडी के गुरुद्वारा सिंह सभा ढांवण ने गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव पर सिख समुदाय के लोगों ने प्रभात फेरी का आयोजन किया. प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों को गुरु की खुशियां प्राप्त करने का संदेश दिया गया.

50वें प्रकाशोत्सव पर निकाली प्रभात फेरी

By

Published : Nov 10, 2019, 3:41 PM IST

मंडी: जिला मंडी के बल्ह उपमंडल की ग्राम पंचायत ढांवण में स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा ढांवण ने गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव के पर्व पर सिख समुदाय की तरफ से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. प्रभात फेरी में संगत ने बढ़चढ़ कर भाग लिया.

रविवार को प्रभात फेरी में संगत विभिन्न जगहों से गुरबाणी का गुणवान करते हुए गुरुद्वारे पहुंची. संगत ने प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों को फेरी में बढ़चढ़ कर भाग लेने और गुरु की खुशियां प्राप्त करने का संदेश दिया.

वीडियो

सचिव अवतार सिंह ने बताया की प्रभात फेरी में संगत का उत्साह देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि गुरुनानक देवी जी ने समाज को एक ही संदेश दिया है (एक नूर ते सब जग उपजे, कौन भले कौन मंदे) जब यह संसार चार वर्णो में बट गया था और ऊंच-नीच का भेदभाव था. उस वक्त गुरु नानक देव जी ने संदेश दिया था कि सभी मानव एक है कोई भी अच्छा और बुरा नहीं है. उन्होंने सभी मानवों को एक ही श्रेणी में रखा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details