मंडी: सड़क की टायरिंग उखड़ जाने से पड़े होल को भरने के लिए अब लोक निर्माण विभाग नई तकनीक का प्रयोग करने जा रहा है. मौजूदा समय की बात की जाए तो तारकोल और कंक्रीट के मिक्सर से मटेरियल तैयार कर सड़क पर पड़े गड्ढों को भरा जाता है, लेकिन अब लोक निर्माण विभाग इन गड्ढों को भरने के लिए आधुनिक तकनीक लाने की योजना बना रहा है. पूर्व की भाजपा सरकार के समय से इस पायलट प्रोजेक्ट मंडी में शुरू करने की योजना पर काम चल रहा है. लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया मंडी में अधिकारियों ने इस तकनीक को लेकर काफी समय से एक्सरसाइज शुरू की है. जल्द ही इस मशीन के लिए टेंडर जारी कर दिए जाएंगे.
हिमाचल में अब सड़कें होंगी गड्ढा मुक्त, नई तकनीकी से भरे जाएंगे potholes
हिमाचल प्रदेश में अब सड़कों को गड्ढा मुक्त करने को लेकर लोक निर्माण विभाग नई तकनीक का उपयोग करने जा रहा है. अब सड़कों में बने गड्ढों को भरने के लिए नई मशीन का प्रयोग किया जाएगा. लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इसको लेकर जानकारी दी.
कुछ इस तरह से गड्ढों को भरेगी आधुनिक मशीन:यह मशीन सड़क पर पड़े गड्ढों को एक सही आकार में काटेगी और उसी वक्त मशीन के अंदर ही तारकोल और कंक्रीट को मिक्चर जरूरत के हिसाब से तैयार हो जाएगा, जिसे इस्तेमाल करके गड्ढों को भर दिया जाएगा. यह मशीन एक दिन में कई किलोमीटर की दूरी तक गड्ढों को भर देगी. यह मशीन एक चलता-फिरते वाहन में फिट होती है, जिसे एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाना बेहद आसान होता है.
सड़कों पर पड़े गड्ढों से परेशान हैं लोग:मंडी जिले की बात करें तो यहां सड़कों की हालत काफी दयनीय है. जिसको लेकर लोगों में बहुत ज्यादा रोष है. हालांकि, शहरी क्षेत्रों में सड़कें फिर भी ठीक हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में इनकी दशा काफी दयनीय है. यही कारण है कि लोग भी यही चाह रहे हैं कि सरकार कुछ नई तकनीक लेकर आए, ताकि सड़कों को ठीक किया जा सके.
ये भी पढ़ें:विक्रमादित्य सिंह की सोशल मीडिया पर पोस्ट, लिखा- कर्नाटक को जय श्री राम