मंडी: हिमाचल प्रदेश की मंडियों में पंजाब का आलू बंद होने से लोकल आलू के दाम आसमान छू रहे हैं. मंडी जिला में 30 रुपये प्रति किलो के दाम बढ़कर 50 रुपये हो गए हैं. इन दिनों बाजार में लाहौल स्पीति व सराज घाटी का आलू बिक रहा है. लाहौल स्पीति के आलू की मांग मंडियों और बाजारों में अधिक रहती है.
हिमाचल की मंडियों में बढ़े आलू के दाम, 2000 में बिक रही बोरी
पंजाब का आलू बंद होने से लोकल आलू के दाम आसमान छू रहे हैं. मंडी जिला में 30 रुपये प्रति किलो के दाम बढ़कर 50 रुपये हो गए हैं. इन दिनों बाजार में लाहौल स्पीति व सराज घाटी का आलू बिक रहा है.
इन दिनों आलू की 50 किलो की बोरी 1800 से 2000 रुपये के बीच में मिल रही है. मंडियों में 35 से 40 रुपये प्रति किलो थोक के भाव में आलू बिक रहा है. इससे किसानों की आर्थिकी मजबूत हो रही है. सब्जी व फल मार्केट मंडी के प्रधान देशराज ने कहा कि मंडियों में इन दिनों पंजाब से आलू नहीं पहुंच पा रहा है. उन्होंने कहा कि लाहौल स्पीति और सराज का आलू ही बिक रहा है इसलिए दाम बढ़ गए हैं.
बता दें कि इन दिनों पंजाब में आलू की फसल तैयार नहीं हुई है. अक्टूबर के अंत तक पंजाब का आलू हिमाचल में नहीं आता है. हिमाचल की मंडियों में लोकल आलू ही बिक रहा है. आलू की कीमत ज्यादा होने का एक कारण सराज घाटी में आलू की कम पैदावार भी बताया जा रहा है. वहीं बरोट में आलू का सीजन समाप्त हो गया है, जिस कारण भी आलू के दाम बढ़े हैं.