हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस का बवाली पोस्टर! खुद अपने 'घर की लड़ाई' दुनिया को दिखा रही कांग्रेस

मंडी में पूर्व मंत्री जीएस बाली के पोस्टर फाड़ने का मामला सामने आया है. यह पोस्टर गांधी भवन की दीवार पर लगा हुआ था, संबंधित पोस्टर के साथ और भी पोस्टर लगे हैं, अन्य पोस्टरों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है. पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस राहत अभियान कमेटी का पूर्व मंत्री जीएस बाली को प्रभारी नियुक्त किया गया है. पोस्टर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी सहित प्रदेश कांग्रेस के अन्य नेताओं की फोटो लगाई गई है, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की फोटो यहां से गायब है. वीरभद्र की फोटो ना होने पर उनके समर्थक गुस्से में हैं.

former minister GS Bali
फोटो.

By

Published : May 27, 2021, 3:54 PM IST

मंडी: पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर शुरू किए गए राहत अभियान के तहत लगाए गए होर्डिंग पर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ दिन पहले शिमला में पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता जीएस बाली की फोटो पर स्याही पोतने व कांगड़ा में उनका पोस्टर फाड़ने का मामला सामने आया था.

अब मंडी में पूर्व मंत्री जीएस बाली के पोस्टर फाड़ने का मामला सामने आया है. यह पोस्टर गांधी भवन की दीवार पर लगा हुआ था, संबंधित पोस्टर के साथ और भी पोस्टर लगे हैं, अन्य पोस्टरों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आकाश शर्मा का कहना है कि इस तरह से पोस्टर फाड़ना कांग्रेस व संगठन के लिए दुखद है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि फाड़े गए पोस्टर के साथ अन्य पोस्टर भी लगे हुए हैं और शरारती तत्वों ने उनके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की है. शीघ्र ही कमेटी गठित कर इसकी जांच की जाएगी.

वीडियो

राहत कमेटी के प्रभारी हैं जीएस बाली

आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस राहत अभियान कमेटी का पूर्व मंत्री जीएस बाली को प्रभारी नियुक्त किया गया है. पोस्टर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी सहित प्रदेश कांग्रेस के अन्य नेताओं की फोटो लगाई गई है, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की फोटो यहां से गायब है. वीरभद्र की फोटो ना होने पर उनके समर्थक गुस्से में हैं. अब इस पोस्टर वॉर से कांग्रेस की आंतरिक कलह जगजाहिर हो रही है.

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की हालत स्थिर, फिलहाल IGMC में हैं भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details