मंडी:हिमाचल मेंचुनाव में ड्यूटी देने वाले कर्मचारियों को बैलेट पेपर जारी न करने का एक मामला मंडी जिले में भी सामने आया है. यह मामला सीएम जयराम ठाकुर के गृह विधानसभा क्षेत्र सराज का है, जहां से 36 कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी के लिए दूसरे स्थान पर भेजा गया था. इन 36 कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट नोडल ऑफिसर सराज थुनाग से 29 अक्टूबर को फॉर्म नंबर 12 के तहत सरकाघाट को भेजे गया था.
इन सभी 36 कर्मचारियों को अभी तक यह पोस्टल बैलेट जारी नहीं हुए हैं. इनमें कमल राज शर्मा, हेमंत कुमार, भाग सिंह ठाकुर, सुरेंद्र पाल शर्मा व हर्ष देव आदि ने सहायक चुनाव अधिकारी सरकाघाट 35 को भेजे पत्र में इसका उल्लेख करते हुए कहा है कि ऐसा न होने से वह सब कर्मचारी मतदान के अधिकार से वंचित रह गए हैं. इन कर्मचारियों ने तुरंत पोस्टल बैलेट जारी करने का आग्रह किया है, ताकि वह मतगणना के दिन से पहले पहले इन्हें गंतव्य तक पहुंचा सकें. इसमें सदर प्रथम मंडी 33 के राजेंद्र कुमार के साथ भी ऐसा ही हुआ है.