मंडी: चौहार घाटी के दुर्गम ग्रामीण इलाकों में निजी भूमि में फलफूल रही अफीम की खेती पर पुलिस और प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. शनिवार को पधर पुलिस ने अफीम खेती के पांच मामले पकड़े. इन पांच मामलों में पुलिस ने 17 हजार अफीम पौधे बरामद किए हैं. पांचों मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर पधर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. जिलाभर में पुलिस की लगातार कार्रवाई से नशा माफिया में हड़कंप मचा हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को पुलिस टीम और राजस्व विभाग के कर्मचारी संयुक्त गश्त पर थे. इस बीच इलाका कथोग के काशला गांव में चार लोगों की निजी भूमि में अफीम खेती पाई गई. इन चार मामलों में टीम ने मौके से 14358 अफीम पौधे बरामद किए. वहीं, एसडीएम की अध्यक्षता में ग्वाली में लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक करने पहुंची टीम को बधाला गांव में अफीम खेती मिली.