सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश का सुंदरनगर बस अड्डा (Sunder Nagar bus stand ) इन दिनों बदहाली के आंसू रो रहा है. बस स्टैंड पहुंचने वाले यात्री और बस चालक को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बरसात के मौसम (Rainy Season) में बस अड्डे के अंदर बने जानलेवा गड्ढों में पानी इकट्ठा हो जाने से यहां पर तालाब जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है.
बता दें कि कुछ वर्ष पहले इस बस स्टैंड पर 7 लाख रुपए खर्च कर ठेकेदारों ने खानापूर्ति की. उन्होंने सरकारी खजाने को लाखों रुपयों की चपत लगाते हुए बस स्टैंड में घटिया किस्म का मरम्मत कार्य किया. जिसके चलते कुछ ही महीनों बाद मरम्मत कार्य फीका पड़ गया और बस अड्डे के अंदर फिर से गहरे गड्ढे पड़ने शुरू हो गए.
वहीं, अब यह गड्ढे बरसात के पानी से लबालब भरे रहते हैं. पानी इकट्ठा होने से एक ओर जहां बस चालक परेशान हैं, तो वहीं दूसरी ओर यात्रियों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस बस स्टैंड की सुध लेने वाला कोई भी नहीं है. इस समस्या को लेकर पथ परिवहन निगम (Road Transport Corporation) की विभिन्न ट्रेड यूनियन (Trade Unions) भी विरोध दर्ज करवा चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद भी समस्या से निजात नहीं मिल पाया है. इसका खामियाजा बस चालकों व यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है.