हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शहीद स्मारक की हालत खस्ता, नहीं किया जा रहा रखरखाव - Kargil martyr memorial

छोटी काशी मंडी का दिल कहे जाने वाली इंदिरा मार्केट (Indira Market) में वीर जवानों के लिए शहीद स्मारक तो सरकार ने बना दिया, लेकिन अब उसका रखरखाव ठीक ढंग से नहीं हो रहा है. जिला अध्यक्ष कर्नल प्रताप सिंह का कहना कि शहीद स्मारक के उचित रखरखाव के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा गया था, लेकिन बावजूद इसके प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन शहीद स्मारक की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

photo
फोटो

By

Published : Jul 2, 2021, 3:42 PM IST

मंडी: छोटी काशी मंडी का दिल कहे जाने वाली इंदिरा मार्केट (Indira Market) में वीर जवानों के लिए शहीद स्मारक तो सरकार ने बना दिया, लेकिन अब उसका रखरखाव ठीक ढंग से नहीं हो रहा है. स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के चलते शहीद स्मारक आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. 15 अगस्त, 26 जनवरी व अन्य खास मौकों पर तो शहीद स्मारक की साफ-सफाई और उसका रखरखाव उचित ढंग से किया जाता है लेकिन उसके पश्चात शहीद स्मारक पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है.

मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

जिला अध्यक्ष कर्नल प्रताप सिंह का कहना कि शहीद स्मारक के उचित रखरखाव के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा गया था, बावजूद इसके प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन शहीद स्मारक की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

कारगिल पार्क की हालत खस्ता

उन्होंने कहा कि चुनाव के समय नेताओं द्वारा सैनिकों के लिए कई घोषणा की जाती है, लेकिन उसके पश्चात उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जाता है. उन्होंने कहा कि कारगिल पार्क (Kargil Park) की भी हालत खस्ता हो चुकी है. जिसके लिए सरकार ने बीस लाख की घोषणा की है, लेकिन अभी तक कारगिल पार्क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है.

वीडियो

स्टाफ की कमी के चलते हो रही परेशानियां

वहीं, एक्स सर्विसमैन लीग का कहना है कि जिला सैनिक कल्याण विभाग मंडी में स्टाफ की कमी के चलते पूर्व सैनिकों को अपने कार्य करवाने के लिए कई परेशानियां हो रही हैं. वर्तमान में विभाग ने सिर्फ दो वेलफेयर ऑर्गेनाइजर व एक जेएओ ही जिला भर के पूर्व सैनिकों, वॉर विडोज, विडोज व आश्रितों के कार्यों को निपटा रहे हैं, जिससे पूर्व सैनिकों, वीर नारियों व सेवारत सैनिकों व उनके आश्रितों को काम करवाने के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.

पदों को शीघ्र भरने की मांग

पूर्व सैनिक लीग ने जिला सैनिक कल्याण विभाग में डिप्टी डायरेक्टर का ढाई साल व चार सालों से सुपरिटेंडेंट, लंबे समय से सीनियर व जूनियर असिस्टेंट सहित क्लर्क के पदों को शीघ्र भरने की मांग की है. ताकि पूर्व सैनिकों, वीर नारियों व उनके आश्रितों को पेंशन संबंधी मामलों व वेलफेयर स्कीमों सहित अन्य कार्यों को निपटाने के लिए किसी प्रकार की परेशानी न झेलनी पड़े.

ये भी पढ़ें:HMO के समर्थन में सीनियर डॉक्टर्स की हड़ताल, प्रदेश के 6 मेडिकल कॉलेजों में दिखा असर

ABOUT THE AUTHOR

...view details