मंडी: प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों (Himachal assembly election 2022) का बिगुल अब बज चुका है. 12 नवंबर को 68 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा. मंडी जिले में पोलिंग के लिए 1190 मतदान केंद्र बनाए गए है. वहीं, 21 आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं. इसमें 9 विधानसभा क्षेत्रों में दो-दो व सदर के लिए तीन आदर्श केंद्र बनाए गए हैं. शनिवार को मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि पूरे जिले में शहरों में 77 व गांव में 1113 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं द्वारा मतदान किया जाएगा.
नॉमिनेशन की प्रक्रिया 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक रहेगी. 25 अक्टूबर को छोड़कर अवकाश वाले दिन नॉमिनेशन नहीं भरा जाएगा. 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक 6 दिन ही नॉमिनेशन का पर्चा भरा जाएगा. नॉमिनेशन वापिस लेने की अंतिम तारीख 29 अक्तूबर रहेगी. उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान कोरोना महामारी को लेकर जारी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन हो, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. (Himachal election date).