हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी जिले में 1190 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान, क्रिटिकल पोलिंग बूथों की संख्या घटी - हिमाचल विधानसभा चुनाव

प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों (Himachal assembly election 2022) का बिगुल अब बज चुका है. 12 नवंबर को 68 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा. मंडी जिले में पोलिंग के लिए 1190 मतदान केंद्र बनाए गए है. वहीं, पिछले चुनाव की अपेक्षा जिला में अतिसंवेदनशील व क्रिटिकल पोलिंग बूथ की संख्या भी घटी है. जिले में इस बार 53 अतिसंवेदनशील व 23 क्रिटिकल पोलिंग बूथ हैं.

उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी
उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी

By

Published : Oct 15, 2022, 7:35 PM IST

मंडी: प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों (Himachal assembly election 2022) का बिगुल अब बज चुका है. 12 नवंबर को 68 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा. मंडी जिले में पोलिंग के लिए 1190 मतदान केंद्र बनाए गए है. वहीं, 21 आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं. इसमें 9 विधानसभा क्षेत्रों में दो-दो व सदर के लिए तीन आदर्श केंद्र बनाए गए हैं. शनिवार को मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि पूरे जिले में शहरों में 77 व गांव में 1113 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं द्वारा मतदान किया जाएगा.

नॉमिनेशन की प्रक्रिया 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक रहेगी. 25 अक्टूबर को छोड़कर अवकाश वाले दिन नॉमिनेशन नहीं भरा जाएगा. 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक 6 दिन ही नॉमिनेशन का पर्चा भरा जाएगा. नॉमिनेशन वापिस लेने की अंतिम तारीख 29 अक्तूबर रहेगी. उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान कोरोना महामारी को लेकर जारी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन हो, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. (Himachal election date).

उन्होंने कहा कि हर विधानसभा में महिलाओं के लिए दो पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. वहीं, विशेष लोगों के लिए सुंदरनगर व मंडी में 2 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पिछले चुनाव की अपेक्षा जिला में अतिसंवेदनशील व क्रिटिकल पोलिंग बूथ की संख्या घटी है. उन्होंने कहा कि जिले में इस बार 53 अतिसंवेदनशील व 23 क्रिटिकल पोलिंग बूथ हैं. अरिंदम चौधरी ने बताया कि जिले में 8 लाख 58 हजार 646 मतदाता इस बार मतदान (Voters in Mandi) करेंगे. जिनमें 4 लाख 22 हजार 215 पुरुष, 4 लाख 24 हजार 566 महिला मतदाता व 11 हजार 864 सर्विस वोटर हैं.

उन्होंने कहा कि जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में 10 हजार 504 विशेष मतदाता हैं. वहीं, जिले में 80 से 89 की आयु के 15 हजार 996 और 90 से 99 की आयु के 2 हजार 931 मतदाता हैं. वहीं, 162 मतदाता 100 की आयु पार कर चुके हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 50 प्रतिशत पोलिंग स्टेशन पर वेब कास्टिंग भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें:राजा, रानी, महाराजाओं का समय गया, लोकतंत्र में कोई राजा नहीं होता: अमित शाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details