मंडी: 7 अप्रैल को नगर निगम मंडी में होने जा रहे मतदान की प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए 300 कर्मचारी ईवीएम और कोविड सुरक्षा उपकरणों के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए हैं. मतदान प्रक्रिया के लिए नगर निगम क्षेत्र में 38 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सुबह 8:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और शाम 4:00 बजे तक मतदान होगा.
मतदान प्रक्रिया के लिए 4 कर्मचारी व 2 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा हर मतदान केंद्र पर एक स्वास्थ्य कर्मी भी तैनात रहेगा. वहीं, 7 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है. सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सदर निवेदिता नेगी ने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियों को कोविड सुरक्षा उपकरण दिए गए हैं जिनमें हैंड सेनिटाइजर, मास्क, फेस शिल्ड व गलब्ज शामिल हैं.