मंडीः जिला की 559 ग्राम पंचायतों में चुनावों की प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए पांच हजार कर्मचारी तैनात किए गए हैं. यह सभी कर्मचारी आज अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि जिला में पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे.
17 जनवरी को पहले चरण का मतदान
17 जनवरी को पहले चरण का मतदान करवाने के बाद सभी पोलिंग पार्टियां अगले स्टेशन के लिए रवाना होंगी और 19 जनवरी को दूसरे चरण का मतदान करवाने के बाद 21 जनवरी को तीसरे चरण की मतदान प्रक्रिया को संपन्न करवाएंगी. जहां जिस दिन मतदान होगा वहां वार्ड मेंबर, उपप्रधान और प्रधान का परिणाम उसी दिन घोषित कर दिया जाएगा. जबकि बीडीसी और जिला परिषद का परिणाम 22 जनवरी को घोषित होगा.
उपायुक्त मंडी ने बताया
उपायुक्त मंडी ने बताया कि बीडीसी और जिला परिषद की मतदान पेटियों को संबंधित उपमंडल मुख्यालय तक सुरक्षित पहुंचाने के पुख्ता बंदोबस्त कर दिए गए हैं. वहीं उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने लोगों से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का आहवान किया है. उन्होंने कहा कि पांच वर्षों में एक बार यह मौका मिलता है जब जनता अपने क्षेत्र के प्रतिनिधियों का चयन करती है. ऐसे में सभी को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए.
559 ग्राम पंचायतों में तीन चरणों में होगा मतदान
बता दें कि मंडी जिला में 559 ग्राम पंचायतें हैं. जहां पर तीन चरणों में मतदान की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. 17 जनवरी को मंडी जिला के 11 विकास खंडों की 190, 19 जनवरी को 188 और 21 जनवरी को 181 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा.
ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव लड़ने का उत्साह इतना कि बैलेट पेपर पड़ गए छोटे, मंगवाया अतिरिक्त स्टॉक