मंडी:एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ना शुरू हो गए हैं. इसी के चलते पुलिस प्रशासन ने थानों और चौकियों के अंदर शिकायत न सुनने का फैसला लिया है. पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने जिले के सभी थानों और चौकियों को एहतियात बरतने के आदेश जारी कर दिए हैं.
थानों और चौकियों में नहीं सुनी जाएंगी समस्याएं
पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि थानों के अंदर भीड़ न हो इसलिए शिकायतें खुले में सुनने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों को यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बार-बार मास्क उतारकर सीटी बजाने पड़ती है. इसलिए यातायात ड्यूटी करने वाले 20 पुलिसकर्मियों को फेस शिल्ड मुहैया करवाई गई है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए जिले के सभी थानों और चौकियों को अलर्ट किया गया है. फील्ड में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को भी पहले खुद को सेनिटाइज करने के बाद ही थाने में प्रवेश दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:कुल्लू के शीशा माटी में स्थापित होगी महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति, 21 अप्रैल को होगी स्थापना