हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी: होली में पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा, संदिग्ध लोगों पर रहेगी नजर - मंडी में मनाए जाने वाले होली पर्व

मंडी में मनाए जाने वाले होली पर्व के लिए के मंडी पुलिस ने खाका तैयार कर लिया है. होली पर पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे, ताकि संदिग्ध और हुड़दंग करने वालों पर नजर रखी जा सके.

एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री
एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री

By

Published : Mar 4, 2023, 6:00 PM IST

मंडी:होली पर्व पर मंडी शहर में ट्रैफिक की व्यवस्था को लेकर मंडी पुलिस ने खाका तैयार कर दिया है. मंडी जिले में होली का पर्व इस मर्तबा 6 मार्च को मनाया जा रहा है, जिसको लेकर मंडी पुलिस ने शहर में ट्रैफिक प्लान किया है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि होली के दिन सेरी मंच पर होने वाले होली कार्यक्रम को लेकर शहर में एक तरफा ट्रैफिक व्यवस्था रहेगी. इस दौरान विक्टोरिया पुल से लेकर सेरी मंच तक वन वे ट्रैफिक व्यवस्था रहेगी. इन वाहनों को विक्टोरिया पुल से बाया पुरानी मंडी भेजा जाएगा.

उन्होंने कहा कि होली उत्सव को शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जवानों की तैनाती भी शहर में की जाएगी ताकि कोई हुड़दंग करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ पुलिस सख्ती से निपटेगी. इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में भी तैनात किए जाएंगे ताकि संदिग्ध लोगों पर शिकंजा कसा जा सके. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि लोग ट्रैफिक व्यवस्था का पालन करें और शांतिपूर्वक ढंग से होली पर्व को मनाए.

गौरतलब है कि देशभर में जहां 8 मार्च को होली होगी. वहीं, मंडी में इस मर्तबा 2 दिन पहले 6 मार्च को होली का आयोजन हो रहा है. इसको लेकर उपायुक्त मंडी अरिदम चौधरी ने 6 मार्च को सुंदरनगर उपमंडल को छोड़कर जिला में स्थानीय अवकाश की अधिसूचना जारी की है. होली पर्व को लेकर मंडी शहर के बाजार रंगों से गुलजार हो गए हैं. हिमाचल में होली हर जगह अलग तरीके से मनाई जाती है, लेकिन मंडी की होली बिल्कुल अलग है. यहां पर सभी लोग सेरी मंच पर एकत्रित होकर एक साथ होली मनाते हैं.

हर साल युवा, बूढ़े और बच्चे डीजे की धुनों पर थिरकते हुए होली का आनंद लेते हैं. राज देवता माधोराय की भागीदारी तो रियासतकाल से ही होली में रही है. उस जमाने में मंदिर के प्रांगण में पीतल के बड़े बर्तनों में रंग घोला जाता था. राजा अपने दरबारियों के साथ यहां होली खेलते थे. यही नहीं राजा घोड़े पर सवार होकर प्रजा के बीच भी होली खेलने जाते थे. छोटी काशी मंडी में राजा और प्रजा का मेल आज भी जारी है. राजदेवता माधोराय होली के पर्व पर जनता के बीच जाकर होली खेलते हैं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में चीड़ की पत्तियों और बांस से होगा जैव ऊर्जा उत्पादन, CM ने आईएसबी अधिकारियों के साथ की बैठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details