हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी: मंगलवार से सख्ती दिखाएगी पुलिस, ग्रामीण क्षेत्रों पर रहेगा ज्यादा फोकस - मंडी में पत्रकारों से बातचीत

सेंट्रल रेंज मंडी के तहत आने वाले 5 जिलों की पुलिस कल से कोरोना कर्फ्यू को लेकर पूरी तरह से सख्ती बरतने जा रही है. रेंज के डीआईजी मधुसूदन गर्ग ने आज मंडी में पत्रकारों से बातचीत में इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सख्ती से अभिप्राय पुलिस की कड़ी गश्त, निगरानी और नाकेबंदी से है. शहरों के साथ-साथ इस बार ग्रामीण क्षेत्रों पर अधिक सख्ती बरती जाएगी.

Police will be more focused on rural areas in mandi
मधुसूदन गर्ग, डीआईजी सेंट्रल रेंज मंडी

By

Published : May 10, 2021, 9:33 PM IST

मंडी :कल से सख्ती दिखाएगी पुलिस, ग्रामीण क्षेत्रों पर रहेगा ज्यादा फोकस. सेंट्रल रेंज मंडी के डीआईजी मधुसूदन गर्ग ने मंडी में पत्रकारों को दी जानकारी, कहा लोगों को परेशान करना हमारा मकसद नहीं, बेवजह न निकलें घरों से बाहर. कर्फ्यू के दौरान सेंट्रल रेंज में 668 चालान काटे गए, जबकि पौने पांच लाख जुर्माना वसूला गया. उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों को सख्त हिदायत दी गई है कि किसी के भी साथ बदतमीजी साथ न की जाए. पुलिस टीम के पास बॉडी कैमरे रहेंगे ताकि हर कार्रवाई की रिकॉर्डिंग हो सके. अगर किसी पुलिसकर्मी ने गलत किया तो फिर उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

पुलिस की बढ़ी सख्ती, ग्रामीण क्षेत्रों पर रहेगा ज्यादा फोकस

सेंट्रल रेंज मंडी के तहत आने वाले 5 जिलों की पुलिस कल से कोरोना कर्फ्यू को लेकर पूरी तरह से सख्ती बरतने जा रही है. रेंज के डीआईजी मधुसूदन गर्ग ने आज मंडी में पत्रकारों से बातचीत में इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सख्ती से अभिप्राय पुलिस की कड़ी गश्त, निगरानी और नाकेबंदी से है. शहरों के साथ-साथ इस बार ग्रामीण क्षेत्रों पर अधिक सख्ती बरती जाएगी.

पुलिस ने काटा 668 लोगों के चालान

उन्होंने बताया कि जब से प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगा है तब से सेंट्रल रेंज में बीना मास्क घूम रहे 668 लोगों के चालान काटकर 4,89,500 हजार का जुर्माना वसूल किया है. वहीं, 3 दुकानदारों के चालान भी काटे गए हैं. गर्ग ने स्पष्ट किया कि लोगों को बेवजह परेशान करना पुलिस का मकसद नहीं बल्कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने से है जो नियमों को धत्ता बताने में लगे हुए हैं. अब पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करने जा रही है.

जानिए क्या कहते हैं डीआईजी सेंट्रल रेंज ?

मधुसूदन गर्ग ने बताया कि उन्होंने पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी है कि वे किसी भी व्यक्ति के साथ बदतमीजी से पेश न आएं. यदि कोई नियमों की अवहेलना कर रहा है तो उसके खिलाफ कानूनन कार्रवाई अमल में लाई जाए. जितनी भी टीमें फिल्ड में भेजी गई हैं उनके पास कैमरे भी हैं और बॉडी कैमरे भी लगे हुए हैं. इसलिए हर कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी और यदि किसी पुलिसकर्मी ने बदतमीजी की तो फिर उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

पूरी तरह रहेगी नाकेबंदी

मधुसूदन गर्ग ने बताया कि मंडी रेंज के तहत आने वाले बिलासपुर जिले की सीमा पड़ोसी राज्य के साथ लगती है और वहां पर पूरी तरह से नाकेबंदी की गई है. वहां पर पास के साथ ही प्रदेश में एंट्री मिल रही है और वहां किसी को भी दस मिनट से अधिक का इंतजार नहीं करने दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें :-कुल्लू में 1 लाख 25 हजार लोगों को मिली कोरोना वैक्सीन की डोज, CMO ने दी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details