करसोगः कोरोना कर्फ्यू को हल्के से लेना अब लोगों को महंगा पड़ने लगा है. करसोग में शनिवार को डीएसपी की अगुवाई में पुलिस की टीम ने कई बाजारों में औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बस स्टैंड में दुल्हन को घर ला रहे दूल्हे की गाड़ी सहित पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर कुल 8 चालान काटे, जिसमें 6 लोगों ने मौके पर ही चालान का भुगतान भी कर दिया.
इन बाजारों का किया औचक निरीक्षण
कोरोना कर्फ्यू के दूसरे दिन पुलिस की टीम करसोग बाजार सहित बस स्टैंड, सनाररली, चिंडी व चुराग बाजार में औचक निरीक्षण पर पहुंची. इस दौरान प्राइवेट गाड़ियों में 50 फीसदी क्षमता से अधिक सवारियां बैठाने के जुर्म में विभिन्न जगहों पर 7 चालान काटे गए. वहीं, चुराग बाजार में 1 महिला का चालान मास्क न पहनने के जुर्म में काटा गया.
कोरोना कर्फ्यू में नियमों की अवहेलना पर पुलिस ने सभी का एक-एक हजार का चालान काटा. इसके बाद भी अगर कोई सुधार नहीं हुआ तो नियम तोड़ने के जुर्म में लोगों से भारी भरकम जुर्माना वसूला जाएगा. पुलिस के कर्फ्यू के दूसरे दिन कुल 8 हजार के चालान काटे, जिसमें पुलिस को मौके पर ही 6 हजार का भुगतान किया गया.
प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू से पहले ही नियम न तोड़ने को लेकर चेतावनी दे दी थी. कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रशासन लोगों से सहयोग की भी अपील कर रहा है, लेकिन इसके बाद भी कई लोग आदेशों को हल्के में ले रहे हैं. ऐसे में अब लापरवाही लोगों पर कानून का डंडा चलना शुरू हो गया है.