मंडी: कर्फ्यू के दौरान जरूरी खाद्य सामग्री के परिवहन को रोक ना होने के बावजूद सुंदरनगर में बीबीएमबी कॉलोनी पुलिस दादागिरी पर उतर आई है. बीएसएल थाना पुलिस ने सोमवार को जीरो चौक से थोक विक्रेता द्वारा दुकानदारों व उपभोक्ताओं को घर द्वार किये जा रहे वितरण को रोक दिया. जिससे 1000 लीटर दूध, दही, पनीर का वितरण प्रभावित हुआ.
वहीं, समय पर जरूरी पेय पदार्थ ना पहुंचने से जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा. जसवीर, अश्वनी, अंसारी, राकेश, नितिन, मनु, सचिन का कहना है कि दूध न पहुंचने से घर में जहां छोटे बच्चों को दूध नहीं मिला वहीं, बड़ों को चाय तक नसीब नहीं हुई.