हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कर्फ्यू पास के मिस यूज पर सख्त हुई पुलिस, नियम तोड़ने पर हो रही कार्रवाई - police sticked over curfew pass

कर्फ्यू पास के मिस यूज पर मंडी पुलिस अब सख्त हो गई है. कर्फ्यू पास के दुरुपयोग के मामले सामने आने के बाद अब हर नाके पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. वहीं, कर्फ्यू छूट के दौरान बाजार में सामान की खरीददारी के लिए वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है.

police sticked over misuse use of curfew pass
कर्फ्यू पास के मिस यूज पर सख्त हुई पुलिस

By

Published : Apr 24, 2020, 5:09 PM IST

मंडी: कर्फ्यू पास के मिस यूज पर मंडी पुलिस अब सख्त हो गई है. कर्फ्यू पास के दुरुपयोग के मामले सामने आने के बाद अब हर नाके पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. हर वाहन चालक से पुलिस जवान पूछताछ करने के बाद ही उसे अपने गंतव्य तक जाने दिया जा जा रहा है. कर्फ्यू पास होल्डर से भी जानकारी ली जा रही है कि वह कहां और क्यों जा रहे हैं.

बता दें कि पास में लिखे उद्देश्य के अलावा कर्फ्यू पास होल्डर के किसी दूसरे काम के लिए जाने पर भी कार्रवाई की जा रही है. मंडी पुलिस की सख्ती के बाद वाहनों की आवाजाही में कमी देखी जा रही है. मंडी जिला मुख्यालय की बात करें तो यहां जगह जगह नाकाबंदी की गई है. मंडी शहर में एंट्री से लेकर एनएच पर पुलिस जवान 24 घंटे अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

सामाजिक सेवाओं में लगे लोगों के कर्फ्यू पास और उनके आने-जाने को लेकर सभी प्रकार की जानकारी ली जा रही हैं ताकि लोग घरों से कम से कम बाहर निकलें और कोरोना वायरस की रोकथाम हो सके. वहीं, नाकों पर यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि निजी वाहन में एक समय पर दो ही लोग आगे और पीछे बैठे हों.

इस संबंध में एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने कहा कि कर्फ्यू पास के मिस यूज के कुछ मामले सामने आए हैं. जिस पर अब कर्फ्यू पास होल्डर के आने-जाने समेत अन्य जानकारी ली जा रही है ताकि दुरूपयोग रोका जा सके.

बता दें कि कर्फ्यू छूट के दौरान बाजार में सामान की खरीददारी के लिए वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है. पैदल ही खरीददारी के दिशा-निर्देश दिए गए हैं. हालांकि आवश्यक सेवाओं पर लगे लोगों को कर्फ्यू पास दिए गए हैं. जिनका मिस यूज होने के मामले सामने आने पर अब पुलिस और अधिक सख्ती से काम कर रही है.

ये भी पढ़ें:मानवता: कोरोना संकट में इस दंपति ने पेश की मिसाल, 3 लाख किराया किया माफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details