मंडी: कर्फ्यू पास के मिस यूज पर मंडी पुलिस अब सख्त हो गई है. कर्फ्यू पास के दुरुपयोग के मामले सामने आने के बाद अब हर नाके पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. हर वाहन चालक से पुलिस जवान पूछताछ करने के बाद ही उसे अपने गंतव्य तक जाने दिया जा जा रहा है. कर्फ्यू पास होल्डर से भी जानकारी ली जा रही है कि वह कहां और क्यों जा रहे हैं.
बता दें कि पास में लिखे उद्देश्य के अलावा कर्फ्यू पास होल्डर के किसी दूसरे काम के लिए जाने पर भी कार्रवाई की जा रही है. मंडी पुलिस की सख्ती के बाद वाहनों की आवाजाही में कमी देखी जा रही है. मंडी जिला मुख्यालय की बात करें तो यहां जगह जगह नाकाबंदी की गई है. मंडी शहर में एंट्री से लेकर एनएच पर पुलिस जवान 24 घंटे अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
सामाजिक सेवाओं में लगे लोगों के कर्फ्यू पास और उनके आने-जाने को लेकर सभी प्रकार की जानकारी ली जा रही हैं ताकि लोग घरों से कम से कम बाहर निकलें और कोरोना वायरस की रोकथाम हो सके. वहीं, नाकों पर यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि निजी वाहन में एक समय पर दो ही लोग आगे और पीछे बैठे हों.