करसोग: प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. करसोग में कोरोना बिस्फोट के बाद थाना को एक सप्ताह के लिए सील कर दिया है. उपमंडल में एक साथ 55 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें करसोग थाना के 12 पुलिस कर्मचारी भी शामिल हैं अभी कुछ और रिपोर्ट आने का इंतजार है.
करसोग थाना सील
ऐसे में एक साथ इतनी संख्या में पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव आने से थाना को सप्ताह के लिए सील किया गया है. लोगों को असुविधा न हो इसके लिए डीएसपी करसोग ने शिकायत दर्ज करने के लिए दो हेल्पलाइन नंबर 93172-21006 व 94185-68520 नंबर जारी किए हैं. आम जनता इन व्हाट्सएप नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. यही नहीं ई मेल के माध्यम से भी लोग थाना करसोग में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
ऑनलाइन ली जाएंगी शिकायतें
अब एक सप्ताह तक पुलिस केवल बेहद गंभीर मामलों और आपातकालीन स्थिति में कार्रवाई करेगी. बाकी हेल्पलाइन और ऑनलाइन ही लोगों की शिकायत ली जाती रहेंगी. चिंता की बात है कि उपमंडल में एक ही दिन में कोरोना पॉजिटिव के 55 मामले सामने आए हैं. इसमें कुछ सैंपल की रिपोर्ट नेरचौक भेजी गई थी. वहीं, कुछ सैंपल सिविल अस्पताल करसोग में ही लिए गए थे. अभी नैरचौक से कुछ सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है. इसमें पांच के करीब सैंपल की रिपोर्ट पुलिस कर्मचारियों की भी शामिल है.