मंडी:प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कर्फ्यू लगाया है. जिसके चलते सामाजिक गतिविधियों पर रोक लगी है. ऐसे में धर्मपुर उपमंडल में 43 शादियां होनी है, जिन्हें प्रशासन की ओर से अनुमति दी गई है.
एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने नियमों की अवहेलना न हो इसके लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन किया है. कमेटी में शामिल सदस्य शादी वाले घरों में पंहुचकर जांच पड़ताल करेगी, अगर नियमों की अवहेलना की जाती है तो जुर्माने के साथ-साथ केस भी दर्ज किया जाएगा.
नियमों की अवहेलना पर होगी कार्रवाई
जानकारी के अनुसार धर्मपुर विस क्षेत्र में जहां 23 अप्रैल से लेकर 5 मई तक करीब 270 शादियां हुई हैं. वहीं अब 7 मई से 15 मई तक 43 शादियां होनी हैं. प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह है कि इसमें नियमों का सही तरीके से पालन हो. करोना कर्फ्यू के चलते शादी में केवल 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति है. अगर इससे ज्यादा लोग शामिल होते हैं तो फिर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
निरीक्षण अभियान शुरू
शुक्रवार को बीडीओ धर्मपुर करतार चंद ने पुलिस टीम के साथ शादी वाले घरों में पंहुचकर औचक निरीक्षण किया और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए नियमों की अवहेलना न करने की बात कही. सार्वजनिक भोज, धाम पर पूर्ण प्रतिबंध सरकार ने लगाया है और इसका पूरी तरह से पालन हो इसके लिए प्रशासन ने कमर कस ली है.
ये भी पढ़ें :-कोरोना टीका लगवाने के बाद कई दिन तक आ रहा बुखार, ऐसे रखें ख्याल