मंडी:दुनिया में फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में एहतियात के तौर पर कार्य किए जा रहे हैं. ऐसे में मंडी में संपन्न हुए शिवरात्रि मेले की व्यापारिक गतिविधियों को प्रशासन की तरफ से बंद करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं. निर्देशों के तहत अब पड्डल मैदान को स्थानीय प्रशासन खाली कराने में जुटा हुआ है.
इसके तहत शनिवार को मंडी पुलिस ने पड्डल मैदान के सभी गेटों को बंद कर दिया है. इसके साथ ही मुख्य रास्तों पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है. पड्डल मैदान में लोगों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है. पड्डल मैदान में व्यापारिक अवधी समाप्त होने पर भी व्यापार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.