हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव संपन्न होते ही पटरी पर लौट रही जिंदगी, आचार संहिता हटते ही पुलिस लौटा रही हथियार - मंडी

पुलिस प्रशासन ने थानों में जमा बंदूकों को वापिस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. चुनाव के दौरान सभी हथियार को पुलिस थानों में जमा करवाए गए थे.

आचार संहिता हटते ही पुलिस लौटा रही हथियार

By

Published : May 29, 2019, 5:22 AM IST

मंडी: आचार संहिता हटते ही विकास कार्यों ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. वहीं, चुनाव खत्म होने के बाद अब थानों में जमा लोगों के हथियारों को वापस किया जा रहा है.

हथियार वापस करती पुलिस

हिमाचल में अधिकतर बंदूके जानवरों से फसलों को बचाने या आत्मरक्षा के लिए ली गयी हैं. इसके लिए बकायदा लाइसेंस जारी किए गए हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू होते ही सभी वेपन धारकों को अपने नजदीकी थानों में हथियार जमा करवाने के निर्देश दिए गए थे. चुनाव नतीजों के बाद अब आचार संहिता हट चुकी है. ऐसे अब सभी बंदूकधारकों को उनके हथियार लौटाने का प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

आचार संहिता हटते ही पुलिस लौटा रही हथियार

पुलिस अधीक्षक गुरदेव चंद शर्मा ने बताया कि मंडी जिला में 11750 वेपन जमा हुए थे. अब पुलिस ने नियमानुसार अपने कार्यालय से जारी की गई रसीद के आधार पर लोगों को उनके हथियार वापस करने शुरू कर दिए हैं.

हथियारधारकों को वापस किए गए वेपन

पढ़ें- CM के गांव में पर्यटक नौका विहार में होगी वोटिंग, मनरेगा के तहत बनेगा प्रदेश का पहला पिकनिक स्पॉट

ABOUT THE AUTHOR

...view details