हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'खाकी' पहनने के लिए युवतियों ने बढ़ाया एक कदम, 1477 ने पास किया ग्राउंड टेस्ट

पुलिस कॉन्स्टेबल बनने के लिए युवतियां खूब पसीना बहा रही है. 1477 ने ग्राउंड टेस्ट पास कर लिया है. अब लिखित परीक्षा होगी.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jun 24, 2019, 1:09 PM IST

मंडी: जिला में महिला कॉन्स्‍टेबल के 35 पदों के‍ लिए 3086 में से मात्र 1477 युवतियां ही ग्राउंड टेस्‍ट पास कर पाई हैं, जबकि 1609 युवतियां ग्राउंड टेस्‍ट में ही हांफ गई. ग्राउंड टेस्‍ट पास करने वाली युवतियों की अब लिखित परीक्षा होगी.


अभी मंडी के पड्डल मैदान पुलिस भर्ती में जारी है. भर्ती के पांचवें दिन 1500 युवाओं को ग्राउंड टेस्‍ट के लिए बुलाया गया. पुरूष उम्‍मीदवार भी ग्राउंड टेस्‍ट पास करने के‍ लिए मैदान में खूब पसीना बहा रहे हैं, लेकिन युवा जंप व रेस में हांफ रहे हैं. यह भर्ती प्रक्रिया 29 जून तक जारी रहेगी, जिसमें निर्धारित दिन अपने रोल नंबर अनुसार उम्‍मीवार भाग लेंगे.

वीडियो


सुबह छह बजे से ही रोजाना भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है. चिलचिल्‍लाती धूप के बीच उम्‍मीदवार खाकी पहनने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. मैदान में सफलता न मिलने पर युवा निराश भी लौट रहे हैं और दोबारा भर्ती के लिए मेहनत करने की बात कह रहे हैं.


एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया‍ कि महिला कॉन्स्‍टेबल के लिए ग्राउंट टेस्‍ट की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब युवा मैदान में परीक्षा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि नियमानुसार भर्ती प्रक्रिया अमल पर लाई जा रही है.
बता दें कि मंडी पुलिस में 174 कॉन्स्‍टेबल के पदों के लिए भर्ती हो रही है. इसके लिए इन दिनों ग्राउंड टेस्‍ट की प्रक्रिया चली हुई है. रोजाना सैकड़ों युवा कॉन्स्‍टेबल बनने के‍ लिए मैदान में खूब पसीना बहा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः रंग लाई मंडी के मनसब अली की मेहनत, टमाटर की खेती से एक सीजन में कमा रहे 40 लाख

ABOUT THE AUTHOR

...view details