हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

6 साल छोटे प्रेमी संग रहने की जिद पर अड़ी महिला, 4 महीने पहले युवक से फोन पर हुआ था संपर्क - बीएसएल कॉलोनी पुलिस थाना

पुलिस ने तलाश कर महिला को निकट के ही एक गांव के एक 22 वर्षीय इलैक्ट्रीशियन के साथ बरामद किया. महिला का युवक से 4 माह पहले फोन पर संपर्क हुआ था और महिला 2 साल की बेटी को छोड़कर लापता हो गई थी.

बीएसएल पुलिस ने बरामद की लापता महिला, 6 साल छोटे प्रेमी संग रहने का सुनाया फरमान

By

Published : Nov 7, 2019, 7:49 PM IST

मंडी: सुंदरनगर में एक महिला पुलिस थाने में ही अपनी 2 साल की बेटी को छोड़कर अपने से 6 साल छोटे प्रेमी संग रहने की जिद पर अड़ गई. पुलिस थाने में मायके व ससुराल पक्ष के लोगों के समझाने के बाद भी महिला जिद पर अड़ी रही.

जानकारी के अनुसार महिला का युवक से 4 माह पहले फोन पर संपर्क हुआ था और महिला 2 साल की बेटी को छोड़कर लापता हो गई थी. बता दें कि महिला की शादी 2015 में सुंदरनगर में हुई थी और पति सेना में कार्यरत है. ससुराल पक्ष के अनुसार महिला पिछले लंबे समय से मनमर्जी पर उतर आई थी, लेकिन 18 अक्तूबर को अचानक घर से लापता हो गई. इस संबंध में ससुराल ने 19 अक्तूबर को पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी में शिकायत दर्ज करवाई थी.

वीडियो

वहीं, मामले में मायके पक्ष ने भी ससुराल के खिलाफ बहू को गायब करने की शिकायत दर्ज करवाई थी. मामले में कार्रवाई करते हुए बीएसएल थाना पुलिस ने तलाश कर महिला को निकट के ही एक गांव से 22 वर्षीय इलेक्ट्रीशियन के साथ बरामद किया और उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया, लेकिन विवाहिता ने परिजनों को छोड़कर प्रेमी संग जाने को कहा.

डीएसपी सुंदरनगर गुरुबचन सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि बीएसएल थाना में महिला की गुमशुदगी को लेकर शिकायत दर्ज की गई थी, जिसको लेकर महिला को बरामद करने के बाद बयान दर्ज कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details