हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डीएल नंबर की एक गाड़ी से 63 किलोग्राम पोस्ता दाना डोडा बरामद, जांच में जुटी पुलिस

मंडी पुलिस ने सोमवार देर रात को डीएल नंबर की एक गाड़ी से 63 किलोग्राम पोस्ता दाना (डोडा) बरामद किया है. वहीं गाड़ी चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और वहीं दूसरा व्यक्ति फरार हो गया है.

Mandi police recovered Dana Doda from a DL number vehicle
फोटो.

By

Published : Dec 15, 2020, 6:42 PM IST

मंडी: मंडी पुलिस ने नशा तस्कारों के खिलाफ छेड़े गए अभियान में एक और बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है. सोमवार देर रात को मंडी पुलिस डीएल नंबर की एक गाड़ी से 63 किलोग्राम पोस्ता दाना (डोडा) बरामद किया है. वहीं गाडी चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और वहीं दूसरा व्यक्ति फरार हो गया है.

गत रात्रि औट पुलिस द्वारा औट के समीप नाका लगाया गया था इस दौरान मनाली की ओर से आ रही डीएल इनोवा कार को जब चेकिंग के लिए रोका गया तो वह पुलिस नाका और बैरिकेड तोड़ते हुए तेज गति से मंडी की ओर निकल गई. औट पुलिस को किसी आपराधिक घटना को भांपते हुए थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ इनोवा कार का पीछा किया और इसकी तुरंत सूचना सदर पुलिस मंडी को दी.

वीडियो.

पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मंडी सदर पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए भयूली के समीप नाका स्थापित किया गया. इनोवा कार मंडी पुलिस नाके के पास पहुंची तो उन्होंने नाका तोड़ने की कोशिश की लेकिन जब नाकाम रहे तो यूटर्न लेते हुए औट की तरफ भाग गए.

उन्होंने कहा कि औट और मंडी सदर पुलिस टीमों द्वारा सड़क मार्ग को दोनों तरफ से अवरुद्ध करने के बाद 6 मील के पास इनोवा गाड़ी को पकड़ा और गाड़ी की तलाशी लेने पर 63 किलो ग्राम पोस्ता दाना (डोडा) बरामद किया गया.

वहीं इस दौरान एक आरोपी जिसका नाम काका उर्फ भोला पंजाब का रहने वाला है भागने में सफल रहा और चालक कुलदीप सिंह निवासी पंजाब को पुलिस टीम ने मौके पर ही दबोच लिया है. पकड़े गए पोस्ता दाना की बाजार में कीमत लगभग साढ़े पांच लाख रुपए है.

धारा 15, 25, 29 के तहत पुलिस थाना औट में किया मामला दर्ज

पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत धारा 15, 25, 29 के तहत पुलिस थाना औट में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा और रिमांड ऑर्डर हासिल कर अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

गौरतलब है कि लाॅकडाउन के बाद बॉर्डर खुलते ही हिमाचल में नशा तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे है, आए दिन पुलिस द्वारा नशे के काले कारोबार में संलिप्त अपराधियों को सलाखों के पीछे डाला जा रहा है बावजूद इसके नशा तस्करों के हौंसले बुलंद है. शनिवार देर रात्रि को भी बल्ह और सदर थाना की टीम ने दो अगल अलग मामलों में 3 किलो के करीब चरस पकड़ने में कामयाबी हासिल की थी.

ये भी पढ़ें:कोरोना के सैंपल लेने गांव में पहुंचे स्वास्थ्य कर्मी, घरों से भाग गए लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details