मंडी: मंडी पुलिस ने नशा तस्कारों के खिलाफ छेड़े गए अभियान में एक और बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है. सोमवार देर रात को मंडी पुलिस डीएल नंबर की एक गाड़ी से 63 किलोग्राम पोस्ता दाना (डोडा) बरामद किया है. वहीं गाडी चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और वहीं दूसरा व्यक्ति फरार हो गया है.
गत रात्रि औट पुलिस द्वारा औट के समीप नाका लगाया गया था इस दौरान मनाली की ओर से आ रही डीएल इनोवा कार को जब चेकिंग के लिए रोका गया तो वह पुलिस नाका और बैरिकेड तोड़ते हुए तेज गति से मंडी की ओर निकल गई. औट पुलिस को किसी आपराधिक घटना को भांपते हुए थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ इनोवा कार का पीछा किया और इसकी तुरंत सूचना सदर पुलिस मंडी को दी.
पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मंडी सदर पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए भयूली के समीप नाका स्थापित किया गया. इनोवा कार मंडी पुलिस नाके के पास पहुंची तो उन्होंने नाका तोड़ने की कोशिश की लेकिन जब नाकाम रहे तो यूटर्न लेते हुए औट की तरफ भाग गए.
उन्होंने कहा कि औट और मंडी सदर पुलिस टीमों द्वारा सड़क मार्ग को दोनों तरफ से अवरुद्ध करने के बाद 6 मील के पास इनोवा गाड़ी को पकड़ा और गाड़ी की तलाशी लेने पर 63 किलो ग्राम पोस्ता दाना (डोडा) बरामद किया गया.