हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

फेसबुकिया प्यार की तलाश में मंडी से मोहाली पहुंची नाबालिग, पुलिस ने पहुंचाया घर

सुंदरनगर की एक नाबालिग लड़की घर से भागकर लड़के से मिलने मोहाली पहुंच गई और खुद युवक वहां नहीं पहुंचा. लड़की के परिजनों ने सुदंनगर थाने में शिकायत दर्ज करवा दी थी. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लड़की के मोबाइल लोकेशन के जरिए उसे ढूंढ निकाला और उसके परिजनों को सौंप दिया .

police station mandi
police station mandi

By

Published : Sep 18, 2020, 10:19 PM IST

सुंदरनगर: मंडी जिला के सुंदरनगर की एक नाबालिग युवती को फेसबुक पर अनजान युवक के साथ प्यार करना महंगा पड़ गया. नाबालिग युवती को युवक ने मोहाली बुला लिया और खुद युवक वहां नहीं पहुंचा. युवक के न मिलने पर लड़की रात भर वहां पर भटकती रही. वहीं, परिजनों की शिकायत पर बीएसएल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लड़की की मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे मोहाली रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया.

जानकारी के अनुसार बीएसएल थाना क्षेत्र के तहत महादेव क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की की उत्तरप्रदेश के एक युवक से फेसबुक पर दोस्ती हो गई. बातों ही बातों में दोस्ती प्यार में बदल गई. युवती को अपने जाल में फंसता देख युवक ने उसे अपने मोहाली में होने की बात कहते हुए वहां पहुंचने को कहा.

प्यार के जाल में फंस चुकी नाबालिग ने तुरंत निर्णय लिया और घर वालों को बिना इसकी भनक लगे, वह बस में सवार होकर पहले बद्दी और फिर वहां से ऑटोरिक्शा के माध्यम से मोहाली पहुंच गई. मोहाली रेलवे स्टेशन पर उसने युवक को मोबाइल पर संपर्क किया, तो उसने उसे कहीं बाहर होने और दो दिनों बाद वापिस आने की बात कही.

इस दौरान तक नाबालिगा के घर वालों ने बीएसएल थाना पुलिस ने लड़की की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवा दी थी. मोबाइल लोकेशन के मुताबिक लड़की मोहाली रेलवे स्टेशन में पाई गई. बीएसएल थाना पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसआई प्रीतम की अगुवाई में टीम को रवाना किया. पुलिस टीम ने वक्त रहते रेलवे स्टेशन से बरामद कर वापस सुंदरनगर में घर वालों के हवाले कर दिया. बीएसएल थाना प्रभारी प्रकाश चंद मिश्रा ने मामले की पुष्टि की है.

पढ़ें:मुंडाघाट हनुमान मंदिर में चोरी के मामले में 4 गिरफ्तार, चोरी हुआ सामान बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details