मंडी:मंडी की एसआईयू टीम को चरस पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. करसोग में पुलिस ने नशे का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कस दिया है. यहां मंडी जिला पुलिस की एसआईयू की टीम ने एक 51 वर्षीय व्यक्ति से 9.692 किलोग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
करसोग पुलिस ने की9.962 किलो चरस बरामद
अब मामले में आरोपी से चरस के मुख्य स्त्रोत और सप्लाई करने वाले लोगों को लेकर भी गहन जांच अमल में लाई जा रही है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर शाम एसआईयू मंडी की टीम उपमंडल के थर्मी में गश्त पर थी. जिसमें एसआई मनोज वालिया, एएसआई शेर सिंह, एचसी टेक चंद, विजय सहित अन्य पुलिस कर्मचारी टीम में शामिल थे, तभी वहां से गुजर रहे व्यक्ति जिसका नाम देशराज पुत्र कांशीराम गांव धार डाकखाना महोग ने पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश की. उस व्यक्ति के पास एक बोरी भी थी. जैसे ही व्यक्ति भागने लगा पुलिस ने पीछा करते हुए उसे पकड़ लिया और तलाशी ली. इस दौरान पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के पास से चरस बरामद की. इलेक्ट्रॉनिक तराजू पर तोलने पर चरस का वजन 9.962 किलो पाया गया.
NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना करसोग में NDPS एक्ट की धारा 20 व 29 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़े:-छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने बस को उड़ाया, पांच जवान शहीद, कई घायल