एक तरह की जैकेट में दिखेंगे पुलिस अधिकारी व सिपाही, सेवानिवृति से पहले विशेष पदोन्नति पर विचार - मंडी
पुलिस अधिकारी व सिपाही के लिए एक ही जैकेट होगी. पहले इंस्पेक्टर रैंक के लिए विशेष तरह का प्रावधान था, लेकिन इसमें संशोधन किया गया है. नई जैकेट एक माह के भीतर जारी की जाएगी.
पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करते हुए
मंडी: पंडोह में भारतीय आरक्षित वाहिनी पंडोह के13वें स्थापना दिवस पर आईजीपी हिमांशु मिश्रा ने ऐलान किया कि पुलिस अधिकारी व सिपाही के लिए एक ही जैकेट होगी. पहले इंस्पेक्टर रैंक के लिए विशेष तरह का प्रावधान था, लेकिन इसमें संशोधन किया गया है. नई जैकेट एक माह के भीतर जारी की जाएगी.
आईपीएस अंजुम आरा ने कहा कि वर्ष 1987 से पंडोह में हिमाचल प्रदेश तृतीय शस्त्र वाहिनी के रूप में आस्तित्व में आई थी. अपने बेहतरीन कार्यकुशलता और पराक्रम, कर्तव्यनिष्ठा के कारण1905 में भारतीय आरक्षित वाहिनी के नाम से पूरे भारत वर्ष में काम करने को अवसर मिला है. इस मौके डीआईजी सेंटर रेंज मंडी कपिल शर्मा, समादेशक होम गार्ड संजीव लखनपाल, एसपी मंडी गुरदेव शर्मा व अन्य मौजूद रहे.