मंडी: जिला मंडी के उपमंडल पद्धर में पुलिस विभाग का एक जवान कर्म चंद उर्फ करमु ने पद्धर पुलिस थाने का नाम ऊंचा कर दिया. पद्धर अस्पताल के बाहर एक वृद्ध व्यक्ति की तबीयत खराब हो गई और उस बुजुर्ग व्यक्ति की तबीयत इतनी खराब हुई कि वो फर्श से उठने में असमर्थ थे.
उनके साथ आया लड़का भी बुजुर्ग को उठा नहीं पा रहा था. आसपास के लोगों ने बुजुर्ग की हालत को देखने के बाद भी मदद को हाथ नहीं बढ़ाया. इतने में ही पद्धर पुलिस का जवान कांस्टेबल कर्म सिंह (Constable Karam Singh) ने बुजुर्ग की हालत को देखते हुए तुरंत अपनी पीठ में उठाकर पद्धर अस्पताल की ऊपर की मंजिल में बेड तक पहुंचाया.
डॉक्टरों ने भी पुलिस जवान की जमकर तारीफ की
पुलिस जवान अस्पताल में किसी कार्य के चलते यहां आया हुआ था. पुलिस की वर्दी में कर्म सिंह को मदद करता देख सभी हैरान थे और अस्पताल के डॉक्टरों ने भी पुलिस जवान की जमकर तारीफ की. बीएमओ पद्धर विनय कुमार, डॉ. आस्था, डॉ. अमरीक सिंह ने कहा कि ऐसे व्यक्ति बहुत कम मिलते हैं.