मंडीः इस हाई वोल्टेज ड्रामे के दौरान मौके बड़ी संख्यां में लोग भी इकठ्ठा हो गए. हैरान कर देने वाला यह मामला सुंदरनगर से गुजरने वाले एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित नरेश चौक का है. जानकारी के अनुसार बीएसएल कालोनी पुलिस नरेश चौक पर वाहनों की रूटीन चेकिंग पर मौजूद थी. इसी दौरान एक युवक महिला सहित अपनी स्कूटी पर कॉलोनी की ओर से धनोटू की तरफ जा रहा था, जिसे पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के लिए रोका गया.
इसी दौरन युवक स्कूटी को खड़ा कर पुलिस के साथ बातचीत करने लगा. पुलिस ने युवक को हेलमेट की स्ट्रिप खुला देख चालान काटा. इससे तिलमिलाते हुए युवक और उसके साथ मौजूद महिला व पुलिस के बीच कहासुनी शुरू हो गई. युवक बार-बार अपनी गलती नहीं होने की बात करता रहा, लेकिन पुलिस भी युवक की बात को मानने से लगातार मना करती रही.