मंडी: पूर्व मंत्री व सदर विधायक अनिल शर्मा का गुरुवार को नो पार्किंग एरिया में गाड़ी खड़ी करने पर चालान काटा गया. मंडी बचाओ संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष लक्ष्मेंद्र गुलेरिया ने वीडियो बनाकर विधायक अनिल शर्मा की गाड़ी का चालान कटवाया.
वीडियो में लक्ष्मेंद्र गुलेरिया ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि सेरी मंच के पास उनकी गाड़ी का चालान पुलिस ने काट दिया, लेकिन उसी लाइन में आगे सड़क किनारे खड़ी विधायक अनिल शर्मा की गाड़ी का चालान नहीं काटा जा रहा.लक्ष्मेंद्र पुलिस कर्मियों को वीडियो में कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि अगर उन्होंने विधायक की गाड़ी का चालान नहीं काटा तो वो इसकी शिकायत एसपी से करेंगे. इतने में होटल से विधायक अनिल शर्मा भी बाहर आ गए. पुलिस कर्मी को कैमरे के डर से गाड़ी का चालान काटना पड़ा. बता दें अनिल शर्म की गाड़ी का नं. PB.10DF 0333 था.