हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

व्यक्ति ने वीडियो बनाकर कटवाया अनिल शर्मा की गाड़ी का चालान, नो पार्किंग में खड़ी थी विधायक की कार - पुलिस ने काटा विधायक की गाड़ी का चालान

विधायक अनिल शर्मा का गुरुवार को नो पार्किंग एरिया में गाड़ी खड़ी करने पर चालान काटा गया. मंडी बचाओ संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष लक्ष्मेंद्र गुलेरिया ने वीडियो बनाकर विधायक अनिल शर्मा की गाड़ी का चालान कटवाया.

डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 21, 2019, 11:28 PM IST

मंडी: पूर्व मंत्री व सदर विधायक अनिल शर्मा का गुरुवार को नो पार्किंग एरिया में गाड़ी खड़ी करने पर चालान काटा गया. मंडी बचाओ संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष लक्ष्मेंद्र गुलेरिया ने वीडियो बनाकर विधायक अनिल शर्मा की गाड़ी का चालान कटवाया.

वीडियो

वीडियो में लक्ष्मेंद्र गुलेरिया ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि सेरी मंच के पास उनकी गाड़ी का चालान पुलिस ने काट दिया, लेकिन उसी लाइन में आगे सड़क किनारे खड़ी विधायक अनिल शर्मा की गाड़ी का चालान नहीं काटा जा रहा.लक्ष्मेंद्र पुलिस कर्मियों को वीडियो में कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि अगर उन्होंने विधायक की गाड़ी का चालान नहीं काटा तो वो इसकी शिकायत एसपी से करेंगे. इतने में होटल से विधायक अनिल शर्मा भी बाहर आ गए. पुलिस कर्मी को कैमरे के डर से गाड़ी का चालान काटना पड़ा. बता दें अनिल शर्म की गाड़ी का नं. PB.10DF 0333 था.

इस बीच जब सदर विधायक अनिल शर्मा बाहर आए तो लक्ष्मेंद्र गुलेरिया से उनकी हल्की कहासुनी हुई. गुलेरिया ने विधायक को अनदेखा कर उनसे बात नहीं की. लक्ष्मेंद्र गुलेरिया ने इस बीच अनिल शर्मा पर तंज कसते हुए कहा कि 'मैंने चुनाव के समय आपको वोट दिया था आप बड़े ओहदे पर भी हो, एसे में आपको अपनी जिम्मेबारी समझनी चाहिए'

वहीं, मंडी के एसपी गुरदेव शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि नो पार्किंग जोन में विधायक अनिल शर्मा की गाड़ी खड़ी थी, जिसका चालान काटा गया है. उन्होंने कहा कि नियम के अनुसार, विधायक के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details