मंडी: हिमाचल के मंडी जिले में पुलिस का नशा माफिया के खिलाफ 'नो टॉलरेंस' अभियान लगातार जारी है. ताजा मामले में मंडी पुलिस ने मंडी शहर के एक होटल में छापेमारी कर 9.02 ग्राम चिट्टे के साथ दिल्ली के दो और एक जिला मंडी के युवक धर दबोचा है. पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्जकर तीनों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा. आरोपियों से पता लगाया जा रहा है कि यह चिट्टे की खेप कहां से लाई गई थी और कहां पहुंचाई जानी थी.
मिली जानकारी के अनुसार मंडी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मंडी के एक होटल में दिल्ली से दो युवक चिट्टा बेचने आए हुए हैं. सूचना मिलने पर थाना मंडी की टीम ने होटल में जाकर छापेमारी की. कमरे में दिल्ली का मृत्युजंय रोहिला 24 और गाजियाबाद का तनुज तोमर 28 व एक स्थानीय चंद्रमणि 27 उर्फ विक्की गांव व डाकघर बलद्वाड़ा जिला मंडी पाए गए. छापेमारी के दौरान आरोपी चिट्टे को इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ लेनदेन कर रहे थे. इनसे कुल 9.02 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है.