हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में पुलिस ने 3 युवक चिट्टे के साथ पकड़े, एक युवक बल्द्वाड़ा का, NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज - हिमाचल प्रदेश न्यूज

मंडी पुलिस ने 9.02 ग्राम चिट्टे के साथ दिल्ली के दो और एक जिला मंडी के युवक को पकड़ा है. वहीं, पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर... (Mandi News)

Police caught 3 youths with chitta in Mandi
सांकेतिक तस्वीर.

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 19, 2023, 9:30 PM IST

मंडी: हिमाचल के मंडी जिले में पुलिस का नशा माफिया के खिलाफ 'नो टॉलरेंस' अभियान लगातार जारी है. ताजा मामले में मंडी पुलिस ने मंडी शहर के एक होटल में छापेमारी कर 9.02 ग्राम चिट्टे के साथ दिल्ली के दो और एक जिला मंडी के युवक धर दबोचा है. पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्जकर तीनों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा. आरोपियों से पता लगाया जा रहा है कि यह चिट्टे की खेप कहां से लाई गई थी और कहां पहुंचाई जानी थी.

मिली जानकारी के अनुसार मंडी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मंडी के एक होटल में दिल्ली से दो युवक चिट्टा बेचने आए हुए हैं. सूचना मिलने पर थाना मंडी की टीम ने होटल में जाकर छापेमारी की. कमरे में दिल्ली का मृत्युजंय रोहिला 24 और गाजियाबाद का तनुज तोमर 28 व एक स्थानीय चंद्रमणि 27 उर्फ विक्की गांव व डाकघर बलद्वाड़ा जिला मंडी पाए गए. छापेमारी के दौरान आरोपी चिट्टे को इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ लेनदेन कर रहे थे. इनसे कुल 9.02 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है.

पुलिस ने इनके खिलाफ एनडीपीएस की धारा 21 व 29 में मुकदमा दर्ज करके इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्हें अदालत में पेश किया जा रहा है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी सागर चंद्र ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आरोपियों को जल्द न्यायालय में पेश कर रिमांड हासिल कर आगामी कार्यवाही अम्ल में लायी जाएगी.

ये भी पढ़ें-Punjab के अमृतसर का रहने वाला एक भजन गायक संदीप सिंह पुलिस ने पकड़ा, हिमाचल में करता था चोरियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details