मंडी/गोहर:मंडी जिले के गोहर उपमंडल में मंगलवार देर शाम डल के समीप बाइक और पुलिस बस की सीधी टक्कर में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार हिमाचल पुलिस की बस गोहर से चैलचौक की ओर जा रही थी जैसे ही बस (डल) रोजगार कार्यालय के समीप पहुंची तो बाइक की बस के साथ टक्कर हो गई, जिस कारण बाइक पर सवार दोनों युवक घायल हो गए. (Police bus and bike collision in Gohar) (Road accident in Mandi)
वहीं, घायलों को स्थानीय लोगों ने तुरंत सिविल अस्पताल गोहर पहुंचाया. जहां से एक युवक को गंभीर हालत में नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस में बैठी महिला कर्मचारियों को भी मामूली चोटें आई. बताया जा रहा है कि बाइक सवार ने एक कार से ओवरटेक किया और इसी बीच बाइक आगे से आ रही पुलिस बस से सीधे जा टकराई. जिस कारण यह हादसा पेश आया.