मंडी:जोगिंदर नगर में वर्दी पर हमले का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम पर उस वक्त पथराव हुआ जब न्यायालय के आदेश पर मामले को निपटाने के लिए राजस्व कर्मियों के साथ पुलिस मौके पर (Police attacked in Joginder Nagar)पहुंची. घटना जोगिंदर नगर के लांगणा पंचायत के कोटला गांव की है. पुलिस के मुताबिक मामला जमीन के विवाद से जुड़ा हुआ है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दो भाइयों का कुछ सालों से जमीनी विवाद चल रहा. न्यायालय के आदेश पर मामले को निपटाने के लिए राजस्व कर्मियों के साथ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. वहीं, एक पक्ष ने पत्थरों से पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया. इस मौके पर पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी की गई. इस हमले में सब इंस्पेक्टर हेम राज सैणी सहित 2 जवानों को चोटें आई हैं.
जोगिंदर नगर में वर्दी पर हमला, सब इंस्पेक्टर टांडा रेफर, दो जवानों का यहां चल रहा इलाज - Police attacked in Joginder Nagar
मंडी जिले के जोगिंदर नगर में पुलिस जवानों पर पथराव कर हमला किया ( (Police attacked in Joginder Nagar))गया,इतना ही नहीं उनके साथ धक्का-मुक्की भी की गई. इस दौरान जवानों की खाकी वर्दी भी फट गई. हमले में सब इंस्पेक्टर सहित दो जवान घायल हो गए. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सब इंस्पेक्टर हेम राज सैणी को को ज्यादा चोटें आने के कारण टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.
सब इंस्पेक्टर हेम राज को सिर व बाजू में गहरी चोट आई. वहीं ,एक जवान की वर्दी भी फट गई. घायल जवानों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लांगणा में प्राथमिक उपचार दिया गया. गंभीर घायल सब इंस्पेक्टर हेम राज सैणी को टांडा रेफर किया गया. वहीं ,बस्सी चौकी से हेड कांस्टेबल कमलेश कुमार और निर्मल पटयाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लांगणा में इलाज चल रहा है. वहीं ,एसडीम जोगिंदर नगर विशाल शर्मा ने अस्पताल में पहुंचकर घायल जवानों का हालचाल जाना. डीएसपी लोकेंद्र नेगी ने बताया कि न्यायालय के आदेशानुसार दो भाइयों के जमीनी विवाद को निपटाने के लिए पुलिस कर्मी मौके पर गये थे. इस दौरान पुलिस जवानों के साथ मारपीट और धक्का-मुक्की की गई. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें :बैठक के बीच ही बहस करने लगे जगत नेगी और सूरत सिंह, जानें पूरा मामला..