हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर में चरस मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार, 1 फरार

सुंदरनगर पुलिस टीम ने 2.369 किलोग्राम चरस बरामद मामले में 2 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं मामले में अभी भी एक आरोपी वांछित चल रहा है, जिसे जल्द ही हिरासत में ले लिया जाएगा.

sundernagar charas case
सुंदरनगर चरस केस

By

Published : Dec 19, 2019, 4:53 PM IST

मंडी: सुंदरनगर पुलिस टीम ने 2.369 किलोग्राम चरस बरामद मामले में 2 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं, मामले में अभी भी एक आरोपी फरार चल रहा है,. पुलिस फरार चल रहे आरोपी की तलाश में जुटी है.

जानकारी के अनुसार सुंदरनगर पुलिस टीम ने 2.369 किलोग्राम चरस बरामद करने के बाद आरोपी कुलदीप कौशिक से गहन पूछताछ में चरस तस्करी को लेकर कई अहम खुलासे किए हैं. पुलिस ने इस मामले में संलिप्त ललित उर्फ शिवनाथ निवासी हरियाणा और प्रेम सिंह निवासी मणीकर्ण को हिरासत में लिया है.

बता दें कि 11 दिसंबर को पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम नाकाबंदी के दौरान एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित पुंघ बैरियर पर मौजूद थी. इसी दौरान मनाली से पटियाला की ओर जा रही एक पंजाब रोडवेज की बस नंबर पीबी-65एडी-1201 की चैकिंग के दौरान बस सवार कुलदीप कौशिक से 2.369 किलोग्राम चरस बरामद की गई. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 में एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी थी.

डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि सुंदरनगर पुलिस टीम ने 2.369 किलोग्राम चरस मामले में जांच आगे बढ़ाते हुए दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि मामले में एक अन्य आरोपी को अभी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाना है.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: सुंदरनगर में पुलिस ने कार की बैटरियों के साथ चोरों को किया गिरफ्तार, मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details