मंडी:नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित एक ढाबे के बाहर खड़ी पर्यटक वॉल्वो बस से (Theft in volvo bus in mandi) पर्यटकों के चोरी हुए लाखों के सामान को पुलिस ने बरामद कर लिया है. चोरी की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस चौकी सलापड़ के प्रभारी एएसआई देवराज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है.
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए (Volvo bus Theft case mandi) गए दोनों आरोपियों को रविवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा. जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित मयूर ढाबा के बाहर एक पर्यटकों की वॉल्वो बस खाने के लिए खड़ी हुई थी. इसी दौरान जब बस की सवारियां ढाबे में खाना खाने में व्यस्त थी, तो बस में सफर कर रहे पर्यटकों का कीमती सामान चोरी हो गया था.
मामले को लेकर बस में सवार महाराष्ट्र के पुणे की रहने वाली शिकायतकर्ता प्रियंका नालवाडे ने बीते सोमवार पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत पुलिस चौकी सलापड़ में शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायतकर्ता के अनुसार बीते सोमवार देर रात 11 बजे इनकी वॉल्वो बस हराबाग में मयूर ढाबा में खाना खाने के लिए रुकी थी. इसी दौरान बस में से शिकायतकर्ता का लैपटाप और इसी बस में सफर कर रहे अन्य यात्री अखिलेश महोड व विजय वशिष्ठ का डिजिटल कैमरा डबल लैंस, चार्जर, बैग, जूते, 5 हजार नकदी सहित पर्स, एटीएम कार्ड व अन्य सामान गायब हो गया था.