मंडी:हिमाचल प्रदेश मेंनशे का काला कारोबार लगातार अपने पैर पसार रहा है. पुलिस द्वारा जागरूक करने के बाद भी युवा नशे के जाल में फंसते जा रहा हैं. मंडी जिले की पुलिस भी नशे के काले कारोबार में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ लगातार कानूनी कार्रवाई अमल में ला रही है. ताजा मामले में जोगिंदर नगर के बस्सी चौकी की टीम ने नाकाबंदी के दौरान कार सवार दो युवकों से 8.47 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. (Police arrested two Chitta smugglers in Mandi) (Two persons caught with Chitta in Mandi)
मिली जानकारी के अनुसार बस्सी चौकी की टीम ने बीते रोज वाहनों की चेकिंग के लिए चल्हारग में नाकेबंदी की थी. इस दौरान टीम ने बसाही धार की तरफ से आ रही HP29B-5274 कार को तलाशी के लिए रोका. कार में दो युवक सवार थे, तलाशी लेने पर पुलिस ने कार के डैशबोर्ड से 8.47 ग्राम चिट्टा बरामद किया. आरोपी युवकों की पहचान जिला मंडी के गांव व डा.जलपेहड़ तह.जोगिंदर नगर के राकेश कुमार (37) और जिला मंडी के गांव व डा.भराड़ू तह.जोगिंदर नगर नितिश कुमार (33) के रूप में हुई है.