मंडी: जिला मंडी में मंगलवार को 598 ग्राम चरस बरामदी मामले में पुलिस ने की एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला को पुलिस ने कुल्लू से गिरफ्तार किया है. जिसके बाद इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती है.
बता दें कि सुंदरनगर पुलिस ने मंगलवार को नेशनल हाईवे 21 पर एक युवक को 598 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया था. वहीं, मामले में पुलिस ने अब एक महिला सप्लायर को भी गिरफ्तार किया है.
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरुबचन सिंह ने बताया कि सुंदरनगर पुलिस ने चरस के साथ पालमपुर के 26 वर्षीय युवक सचिन को गिरफ्तार किया था. जिससे पूछताछ में एक महिला सप्लायर का सुराग मिला था और इसी के चलते पुलिस ने कुल्लू में दबिश देकर एक महिला को गिरफ्तार किया है.
गुरुबचन सिंह ने बताया कि आरोपी महिला से गहनता पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा की नशे के कारोबारियों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा और हिमाचल को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए हर संभव कार्य किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: कांगड़ा के जवान की परेड के दौरान की हार्ट अटैक से मौत, दो दिन पहले लौटा था ड्यूटी पर