करसोग: जिला के उपमंडल करसोग में पुलिस ने एक व्यक्ति से 840 ग्राम चरस बरामद की है. आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एसआईयू मंडी की टीम बुधबार को शाम धरमोड़-बगशाड सड़क पर कमलपुर के पास गश्त पर थी. उसी समय आरोपी धर्मपाल पुत्र (30) गांव मंडप डाकखाना बगशाड़ जिसके हाथ में एक कैरी बैग था और पैदल घरमोड कि ओर आ रहा था.
पुलिस को देख भागने लगा आरोपी
जैसे ही व्यक्ति की नजर गाड़ी में पुलिस पर पड़ी वह अचानक पीछे मुड़ा और तेज कदमों से वापस बगशाड़ की ओर जाने लगा. ऐसे अचानक व्यक्ति को वापस लौटते देख पुलिस ने पीछा किया. आरोपी ने जैसे ही पुलिस को अपने नजदीक आते हुए पाया उसने बैग को सड़क की निचली तरफ घनी झाड़ियों में फेकने का प्रयास किया, लेकिन वह कामयाब नहीं हुआ.