हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए तीन युवा बन गए सप्‍लायर, हेरोइन की खेप के साथ गिरफ्तार - हेरोइन सप्‍लाई

मंडी में एसआईयू टीम ने तीन युवकों को हेरोइन की खेप के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है.

police arrest youth

By

Published : Jul 24, 2019, 10:16 PM IST

मंडी: बल्‍ह घाटी के अर्थुर गांव के पास जोल नाला में एसआईयू टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. टीम ने एक कार से तीन युवकों को 43.28 ग्राम हेरोइन खेप के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार को भी जब्‍त कर लिया है.

आरोपी हेरोइन का नशा करने के साथ इसे सप्‍लाई भी कर रहे थे. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है कि हेरोइन खेप कहां से ली गई थी और कहां ले जाई जा रही थी. पुलिस ने बल्‍ह पुलिस थाना में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्‍ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस को गुप्‍त सूचना मिली थी कि कुछ युवा इलाके में हेरोइन सप्‍लाई कर रहे हैं जिस पर एसआईयू की टीम बल्‍ह पुलिस थाना के तहत जोल नाला में तीनों युवाओं को हेरोइन खेप के साथ बुधवार को पकड़ा. कार में सवार युवाओं की चेकिंग पर एसआईयू की टीम को 43.28 ग्राम हेरोइन बरामद हुई.

आरोपियों की पहचान कार्तिक निवासी गांव टिक्‍करी, राकेश कुमार निवासी गैहरा चौक और विकास गुलेरिया निवासी अरठी जिला मंडी के रूप में हुई है. राकेश कुमार पर पहले भी एनडीपीएस एक्‍ट के तहत मामला दर्ज है.

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि तीनों युवा नशे की जरूरत को पूरा करने के‍ लिए हेरोइन सप्‍लाई करते हैं. वहीं, पुलिस अधीक्षक मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में कर रही है.

ये भी पढ़ें - जिंदगी की 'जंग' हार गई मासूम फलक, स्वर्णरेखा नदी से मिला शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details