मंडी: बल्ह घाटी के अर्थुर गांव के पास जोल नाला में एसआईयू टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. टीम ने एक कार से तीन युवकों को 43.28 ग्राम हेरोइन खेप के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है.
आरोपी हेरोइन का नशा करने के साथ इसे सप्लाई भी कर रहे थे. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है कि हेरोइन खेप कहां से ली गई थी और कहां ले जाई जा रही थी. पुलिस ने बल्ह पुलिस थाना में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवा इलाके में हेरोइन सप्लाई कर रहे हैं जिस पर एसआईयू की टीम बल्ह पुलिस थाना के तहत जोल नाला में तीनों युवाओं को हेरोइन खेप के साथ बुधवार को पकड़ा. कार में सवार युवाओं की चेकिंग पर एसआईयू की टीम को 43.28 ग्राम हेरोइन बरामद हुई.