हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडीः पुलिस और सहभागिता के स्वयंसेवियों ने चलाया सड़क सुरक्षा अभियान, लोगों को किया जागरूक

जिले में मंडी पुलिस और सहभागिता के स्वयंसेवियों ने सड़क सुरक्षा अभियान चलाया है.शहर में तीन टीमें वाहन चालकों को रोड सेफ्टी के बारे में जागरूक कर रही हैं.नियमों पालन कर रहे वाहन चालकों को चॉकलेट देकर प्रोत्साहित भी किया जा रहा है.

Road Safety Drive
Road Safety Drive

By

Published : Jan 8, 2021, 4:28 PM IST

मंडीः जिला पुलिस मंडी और सहभागिता टीम की ओर से मंडी में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है. शहर में तीन टीमें वाहन चालकों को रोड सेफ्टी के बारे में जागरूक कर रही हैं. इन टीमों ने जहां ट्रैफिक नियमो का उलंघन कर रहे लोगों को जागरूक किया जा रहा है वहीं नियमों का पूरी तरह से पालन कर रहे वाहन चालकों को चॉकलेट देकर प्रोत्साहित भी किया जा रहा है. वहीं पुलिस मंडी और सहभागिता टीम द्वारा लोगों को मास्क लगाने के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है.

पुलिस अधीक्षक मंडी ने बताया

जिला पुलिस अधीक्षक मंडी ने कहा कि पुलिस और आम जनमानस की सहभागिता से ही समाज मे बदलाव लाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जिला पुलिस मंडी और सहभागिता टीम के द्वारा चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने, अधिक गति में गाड़ी न चलाने, प्रेशर हॉर्न का उपयोग न करने और शराब पी कर गाड़ी न चलाने के बारे में जागरूक किया जा रहा है. वहीं दोपहिया वाहन चालकों को हेलेमेट का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया रहा है.

वीडियो.

जिला में तैयार की गई है प्रेरित युवक-युवतियों की टीम

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला कुल्लू की तर्ज पर मंडी जिला में भी प्रेरित युवक-युवतियों की एक टीम तैयार की गई है. जो सहभागिता हमारी और आपकी, मंडी चैप्टर के नाम से जिला में काम कर रही है. यह टीम जिला भर में समाज में फैली विभिन्न कुरीतियों के विरुद्ध आम जनता को जागरूक करने के लिए कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि शुरुआत में मुख्य फोकस युवाओं में बढ़ती नशे की आदतों तथा महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों की रोकथाम पर रहेगा.

ये भी पढ़ेंःनई पेंशन योजना वाले कर्मियों को ग्रेच्युटी का लाभ, वित्त विभाग ने जारी किए आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details