मंडी: साल की शुरूआत में ही मंडी पुलिस ने नशे की तस्करी करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए साल 2020 के शुरुआत में ही 43 दिनों के अंदर कुल 43 एनडीपीएस के केस दर्ज किए हैं. इन मामलों में कम मात्रा से लेकर व्यवसायिक मात्रा वाले केस भी शामिल है.
मंडी पुलिस की सख्त कार्रवाई से नशा माफिया में हड़कंप मचा हुआ है. 43 एनडीपीएस केस में पांच महिलाओं समेत 57 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. 43 मामलों में पुलिस ने पौने दस किलो चरस, 467 ग्राम अफीम और 102 ग्राम हेरोइन आरोपियों के कब्जे से बरामद की है. अब मंडी पुलिस का फोकस शिवरात्रि महोत्सव के दौरान नशे की तस्करी करने वालों पर है. इसके लिए पुलिस टीमें सक्रिय है.