हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ मंडी पुलिस का मिशन 'ऑल आउट', साल की शुरुआत में ही 43 मामले दर्ज - मंडी में नशे के खिलाफ पुलिस

जिला मंडी में पुलिस नशा माफियाओं को किसी भी सूरत में छोड़ने मूड में नहीं है. पुलिस ने साल की शुरुआत में ही अब तक कुल 43 एनडीपीएस के केस दर्ज किए हैं.

Police action against drug addiction in Mandi
मंडी में नशे के खिलाफ पुलिस का मिशन 'ओल आउट'

By

Published : Feb 13, 2020, 10:37 AM IST

मंडी: साल की शुरूआत में ही मंडी पुलिस ने नशे की तस्करी करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए साल 2020 के शुरुआत में ही 43 दिनों के अंदर कुल 43 एनडीपीएस के केस दर्ज किए हैं. इन मामलों में कम मात्रा से लेकर व्यवसायिक मात्रा वाले केस भी शामिल है.

मंडी पुलिस की सख्त कार्रवाई से नशा माफिया में हड़कंप मचा हुआ है. 43 एनडीपीएस केस में पांच महिलाओं समेत 57 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. 43 मामलों में पुलिस ने पौने दस किलो चरस, 467 ग्राम अफीम और 102 ग्राम हेरोइन आरोपियों के कब्जे से बरामद की है. अब मंडी पुलिस का फोकस शिवरात्रि महोत्सव के दौरान नशे की तस्करी करने वालों पर है. इसके लिए पुलिस टीमें सक्रिय है.

वीडियो रिपोर्ट

एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि नशे के खिलाफ जिलाभर में कार्रवाई की जा रही है. इसमें जनसहयोग की भी जरूरत है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति नशा माफियाओं की जानकारी पुलिस को दे सकते हैं. जानकारी देने वाला नाम पता गुप्त रखा जाएगा.

बता दें कि 22 से 28 फरवरी 2020 तक मंडी जिला मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव आयोजित होना है. इस दौरान नशा तस्कर सक्रिय हो जाते हैं. जिन्हें दबोचने के लिए पुलिस इन दिनों चौकन्ना हो गई है और जगह-जगह नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी भी ली जा रही हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचली युवतियों को प्रतिभा दिखाने का मिलेगा मौका, एलिट और दिवालिशियस के लिए ऑडिशन शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details