सुंदरनगर:पीओ सेल टीम मंडी ने पंजाब के अमृतसर से उद्घोषित अपराधी को पकड़ने में (PO Cell Mandi caught the accused)सफलता हासिल की है. दरअसल जिला न्यायालय मंडी के न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर-2 में विचाराधीन चोरी और अपराधिक षड्यंत्र के एफआईआर में भगोड़े आरोपी को पंजाब के अमृतसर के दशमेश नगर (PO Cell Mandi caught accused from Amritsar) से पकड़ा गया. पीओ सेल ने आरोपी की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया था जिस जाल में आरोपी फंस गया
.
पुलिस के मुताबिक आरोपी दलजिंदर सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी घर क्रमांक-15 मेन बाजार दशमेश नगर अमृतसर पंजाब के खिलाफ चोरी और अपराधिक षड्यंत्र रचने को लेकर आईपीसी की धारा 379 और 120-बी के तहत एफआईआर दर्ज हुई थी. वहीं, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर-2 मंडी के न्यायालय में मामला विचाराधीन था और आरोपी लगातार पेशियों से गै-र हाजिर रहता था. इस पर न्यायालय ने आरोपी को उद्गोषित अपराधी घोषित किया था.
पुलिस आरोपी की तलाश में उसके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन इसका कोई पता नहीं चल रहा था. वहीं, पीओ सेल को अमृतसर के दशमेश नगर में मौजूद होने की सूचना मिली. इस पर पीओ सेल टीम ने उसे धर दबोच लिया. पीओ सेल टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी दलजिंदर को पुलिस थाना सदर मंडी के हवाले कर दिया. मामले की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है.
ये भी पढ़ें:Pulwama Attack: शहीदों की याद में एबीवीपी संजौली इकाई ने निकाली तिरंगा यात्रा