मंडी/करसोग:जिला पुलिस की विशेष पीओ सेल टीम को गुरुवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस टीम द्वारा चरस तस्करी मामले में उद्घोषित अपराधी को सोझा से हिरासत में लिया गया है. मामले में पीओ सेल टीम ने आरोपी को आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस थाना करसोग के हवाले कर दिया गया है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडी जिले के न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी करसोग द्वारा एक बड़े चरस मामले में वांछित आरोपी को पीओ सेल टीम मंडी द्वारा सोझा से हिरासत में लिया गया. (Mandi Police arrested proclaimed offender)
आरोपी की शिनाख्त मंडी के करसोग के सोझा गांव से निवासी पेप चंद के रूप में हुई है. आरोपी के खिलाफ वर्ष 2021 में पुलिस थाना करसोग में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 और 29 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी. वहीं, आरोपी पुलिस की पकड़ से अभी तक बाहर चल रहा था और अन्य आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में मामला विचाराधीन है. वहीं, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी करसोग द्वारा उसे 1 जुलाई 2022 को उसे उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया गया. इसके उपरांत पुलिस टीम द्वारा आरोपी की धरपकड़ को लेकर विभिन्न जगहों पर दबिश दी गई.