मंडी: पीओ सेल मंडी की टीम ने चेक बाउंस मामले में भगोड़े घोषित आरोपी को सोलन के सनावर गांव से धर दबोचा है. आरोपी के खिलाफ अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सरकाघाट की अदालत में चेक बाउंस का मामला विचाराधीन था और वह गैर हाजिर रहता था.
मंडी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसान आरोपी की पहचान रौनिक आनंद निवासी टापरूबाईं, जिला कुल्लू के रूप में हुई है. वर्ष 2019 से न्यायालय ने रौनिक आनंद को उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया था. आरोपी की तलाश में पुलिस उसके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था.
वहीं, पीओ सेल टीम मंडी को आरोपी की सोलन के सनावर में मौजूद होने की सूचना मिली. इस पर पीओ सेल टीम में एएसआई ओमप्रकाश, एचएचसी मोहिंद्र सैनी, एचएचसी रवि कुमार और कांस्टेबल विवेक भंगालिया ने सनावर में दबिश देकर आरोपी को धर दबोचा.