सुंदरनगर: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जुलाई को टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के बॉक्सर आशीष चौधरी से रूबरू होंगे. अपनी बातचीत में प्रधानमंत्री, आशीष से उनके खेल और ओलंपिक की तैयारियों को लेकर बातचीत करेंगे.
बॉक्सर आशीष चौधरी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मंगलवार को होने वाली बातचीत के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं. सोमवार को भारतीय खेल प्राधिकरण पटियाला से सहायक निदेशक त्रिरत्न और उनकी टीम ने आशीष चौधरी के सुंदरनगर के जरल स्थित घर में चल रही तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम पांच बजे होने वाले इस कार्यक्रम को दूरदर्शन पर लाइव दिखाया जाएगा, जिसके लिए दूरदर्शन की टीम शाम को ही सुंदरनगर पहुंच जाएगी, कार्यक्रम को घरवालों के साथ ही अन्य लोगों को दिखाने के लिए बड़ी एलइडी स्क्रीन भी लगाई जाएगी.
इस दौरान आशीष चौधरी (Ashish Chaudhary) के सुंदरनगर स्थित उनके परिवार में 23 जुलाई से शुरू हो रहे ओलंपिक की तैयारियों और प्रधानमंत्री से बातचीत को लेकर भारतीय खेल प्राधिकरण के बिलासपुर स्थित साई खेल छात्रावास के प्रभारी विजय नेगी ने परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के दौरान लाइव प्रसारण को लेकर तैयारियों का जायजा लिया.
वहीं, विजय नेगी ने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण के चंडीगढ़ स्थित निदेशक की ओर से मिले निर्देशों के तहत उनके परिवार में ओलंपिक में आशीष के मैच देखने को लेकर परिवार की तैयारियों को साझा करने को कहा है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर प्रधानमंत्री और आशीष चौधरी (Ashish Chaudhary) की बातचीत के दौरान उनके घर के माहौल भी इस दौरान दिखाया जा सके. प्रधानमंत्री देश के कुल 15 ओलंपिक खिलाड़ियों से बात करेंगे.
प्रधानमंत्री संग बेटे की बातचीत को लेकर उत्साहित आशीष चौधरी (Ashish Chaudhary) की माता सुनीता देवी ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आशीष के साथ ओलंपिक में उनके खेल को लेकर बात करेंगे. उन्होंने कहा कि आशीष ने बचपन से लेकर अभी तक जिस तरीके से मेहनत की है, उन्हें पूरा विश्वास है कि वो ओलंपिक से पदक जीतकर देश और प्रदेश के साथ अपने पिता के ओलंपिक मेडल के सपने को अवश्य साकार करेगा.
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को दिखाने के लिए उनके गांव में बड़ी एलइडी स्क्रीन लगाई जाएगी, ताकि इस ऐतिहासिक पल को परिवार और गांव के अन्य लोग भी देख सकें. वहीं, आशीष चौधरी (Ashish Chaudhary) के बड़े भाई सुरेश चौधरी ने बताया कि छोटे भाई आशीष ओलंपिक में खेलने जा रहा है. जिसको लेकर परिवार में खुशी का माहौल है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आशीष से बातचीत करेंगे. इसको लेकर भी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं.
ये भी पढ़ें-अनुराग सिंह ठाकुर एक सफल खेल मंत्री के रूप में देश में पहचान बनाएंगे: अरुण सिंह धूमल